विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 21 प्रत्याशी घोषित करके बढ़त बनाने की कोशिश की है. अब भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची रक्षाबंधन के बाद आने की चर्चा है. इसे लेकर प्रदेश प्रभारी सहित आला नेताओं की प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मंथन किया. बताया जा रहा है कि दूसरी सूची में 32 प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है. इसमें बस्तर, बिलासपुर संभाग की 5, सरगुजा की 7, रायपुर संभाग की 6 और दुर्ग संभाग की 10 सीट हैं. इस सूची में मंत्रियों की विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे.
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो दूसरी सूची में उन नेताओं के नाम भी शामिल होंगे, जिन्होंने पिछले दिनों पार्टी में प्रवेश किया है. सतनामी समाज के धर्मगुुरु बाबा बालदास ने भाजपा प्रवेश किया है. उनके बेटे गुरु खुशवंत साहेब ने आरंग विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट के लिए दावेदारी की है. वहीं, बुधवार को नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में आए IAS नीलकंठ टेकाम पार्टी की सदस्यता लेंगे. टेकाम कांकेर या कोंडागांव की किसी सीट से दावेदारी कर रहे हैं.
IAS नीलकंठ टेकाम ने VRS के लिए आवेदन दिया था, लेकिन सरकार ने स्वीकार नहीं किया. इसके बाद उन्होंने इस्तीफा देकर राजनीति में आने का निर्णय लिया. टेकाम लोकतंत्र की नर्सरी कहे जाने वाली छात्र संघ चुनाव में हिस्सा लेकर कालेज का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह अविभाजित मध्यप्रदेश में खंडवा महिला कॉलेज में प्रोफेसर थे. बाद में डिप्टी कलेक्टर चयनित होकर बस्तर का नाम गौरवान्वित किया. जगदलपुर SDM के पद पर थे. 2008 में IAS कैडर आवंटित होने के बाद वह कोंडागांव के कलेक्टर भी रहे.