दंतेवाड़ा जिले में 2 इनामी समेत कुल 14 नक्सलियों ने पुलिस और CRPF अफसरों के सामने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने वालों में 2 नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित है. ये सभी नक्सली पिछले कई सालों से माओवाद संगठन से जुड़कर काम कर रहे थे. सड़क काटना, IED लगाना, ग्रामीणों की बैठक लेना, बड़े लीडरों के बैठक की व्यवस्था करने का काम करते थे. सभी के सरेंडर को पुलिस अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है.
दंतेवाड़ा के SP गौरव राय ने बताया कि पुलिस के घर वापस आइए अभियान से प्रभावित होकर सभी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. यह सभी कटेकल्याण और मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे. पिछले कई सालों से संगठन में जुड़कर काम कर रहे थे. इनमें से 2 भूमा माड़वी और हिड़मे माड़वी DAKMS अध्यक्ष है. इनके अलावा हूंगा कुहड़म, हुंगी कोवसी समेत अन्य नक्सलियों ने भी सरेंडर किया है.
पुलिस अफसरों का कहना है कि, ये सभी अब पुलिस के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं. सड़क काटना नहीं बल्कि सड़क बनाने में सहयोग करना चाहते हैं. ये सभी अब विकास कामों का सहयोग करेंगे.
दंतेवाड़ा पुलिस ने करीब ढाई साल पहले लोन वर्राटू यानी घर वापस आइए अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत अब तक दंतेवाड़ा पुलिस के सामने 629 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं. इनमें से 161 माओवादियों पर छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से इनाम भी घोषित है.