आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले महीने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि, वे 16 सितंबर को बस्तर आएंगे. हालांकि दौरे की तारीख की पुष्टि अभी नहीं हुई है. रायपुर में 9 घोषणाएं उन्होंने की थी. हो सकता है कि, 10वीं गारंटी जो किसान और आदिवासियों से जुड़ी है उसका वे ऐलान कर सकते हैं.
पिछली सभा उन्होंने रायपुर में की थी तब उन्होंने 10 गारंटी दी थी जिसमें उन्होंने 10वीं गारंटी की पूरी जानकारी अगली सभा में देने की बात कही थी. बस्तर में होने वाली सभा में उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संदीप झा भी मौजूद रहेंगे. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं.
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि, बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के लाल बाग मैदान में विशाल आम सभा होगी. इसी मंच से वे कुछ और चुनावी घोषणा करेंगे. साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर सकते हैं. इधर, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संदीप झा शनिवार रात जगदलपुर पहुंचेंगे. केजरीवाल के कार्यक्रम को लेकर रुपरेखा बनाएंगे.
19 अगस्त के केजरीवाल रायपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने 10 गारंटी दी थी. उन्होंने 9 घोषणाओं को डिटेल में बताया था. वहीं भाषण में लास्ट में कहा की आदिवासी और किसान के लिए 10वीं गारंटी होगी जिसकी पूरी घोषणा में छत्तीसगढ़ में अगली सभा में करूंगा. अब वे दोबारा छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.