सहारा इंडिया में रकम जमा कराने वाले लोगों को करीब 15 साल बाद पैसे मिलने शुरू हो गए हैं. केंद्र सरकार की पहल पर 4 अगस्त से अब तक रायपुर समेत कुछ और जिलों के 24 से ज्यादा लोगों को 10-10 हजार रुपए खाते में वापस मिले हैं. जमा की गई रकम की यह पहली किश्त है. जिम्मेदारों का कहना है कि धीरे-धीरे पूरी रकम वापस की जाएगी.
राजधानी में ही ऐसे हजारों लोग हैं जिन्होंने सहारा इंडिया में ₹10 हजार से ₹25 लाख तक जमा करने के अलावा बड़ी रकम के बांड भी खरीदे हैं. प्रदेश के लोगों के लगभग ₹200 करोड़ और राजधानी के करीब ₹60 करोड़ सहारा इंडिया में जमा है. सहारा इंडिया के एजेंट लोगों को रकम जमा कराने सुविधा देते थे. उनके एजेंट रकम लेने के लिए रोज दुकानों, बाजारों और घरों तक पहुंचते थे. लोग 10 रुपए से लेकर 100-200 और कई ऐसे भी थे जो हजारों में रकम जमा करवाते थे. घर पहुंच सेवा मिलने के कारण महिलाएं और बुजुर्गों ने भी बड़ी संख्या में पैसे जमा कराए थे.
सहारा के बांड भी बड़ी संख्या में बिके क्योंकि उस समय कंपनी ने ज्यादा ब्याज के साथ ही बांड की रकम लगभग दोगुनी वापस देने का भरोसा दिलाया था.
सहारा इंडिया से जुड़े अफसरों ने साफ कर दिया है कि ऑनलाइन आवेदन किए बिना खाते में रकम वापस नहीं होगी. ऑनलाइन आवेदन करने या दस्तावेजों को अपलोड करने में किसी भी तरह की दिक्कत हो तो लोग च्वाइस सेंटरों या लोक सेवा केंद्रों में भी जा सकते हैं. इन सेंटरों से भी रिफंड पाने के लिए आवेदन हो रहे हैं. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि वे निवेशकों की मदद के लिए जरूरी सूचनाएं चस्पा करें. इससे लोग आसानी से आवेदन कर रकम वापस पा सकेंगे.
जानिए… इस तरह कर सकते हैं आवेदन
- सबसे पहले वेबसाइट https://cooperation.gov.in पर क्लिक करें.
- इसके बाद https://mocrefund.crcs.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा.
- होमपेज खुलने पर इन्वेस्टर जमाकर्ता पंजीकरण ऑप्शन नजर आएगा.
- इस पेज पर आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा.
- नीचे दिए कैप्चर कोड को भरें. इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा.
- बैंक का नाम और जन्मतिथि दिखेगी, यहां डिपॉजिट सर्टिफिकेट फॉर्म भरें.
- क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म भरना होगा, जमा संबंधित सभी जानकारी देनी होगी.
- अपलोड होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा.