छत्तीसगढ़ के चुनावी माहौल में राखी भी सियासी हो चली है. राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शिकायती चिट्ठी के साथ राखी भेजी है. जिसके बदले सीएम भूपेश ने उन्हे रिटर्न गिफ्ट में कोसा साड़ी और ड्राईफ्रूट्स भेजा है. सरोज पांडेय ने चिट्ठी में अपने अविवाहित होने का उपहास उड़ाने पर अपना दर्द जाहिर किया है.
दरअसल, सरोज पांडेय ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को बच्चा कह दिया था. उनके इस बयान से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी चुटकी ले ली थी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दीपक बैच की शादी हो गई है, उनके बच्चे भी हैं. सरोज पांडेय की अभी शादी भी नहीं हुई है. इस पर सीएम हंसने लगते हैं. ये बात सरोज पांडेय को चुभ गई और उन्होंने सीएम को खत लिख दिया.
सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खत के साथ राखी भेजी है और साथ ही उन्होंने जो चिट्ठी लिखा है उसमें शिकायती लहजे में सीएम पर आरोप लगाते हुए लिखा कि ‘भैया, आपने सम्मानजनक पद पर रहते हए दो दिन पहले अपनी इस बहन के अविवाहित होने का मजाक उड़ाया था, उससे मेरा मन बहुत आहत है, और पीड़ा से भरा हुआ है.
उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से जानना चाहती हूं कि वो आपकी बात से सहमत हैं? क्या कांग्रेस सही मायने में महिलाओं के प्रति संवेदनशील है? क्या ऐसा मजाक संपूर्ण नारी शक्ति व भारत की अविवाहित बहनों का अपमान नहीं है? क्या बड़े भाई भूपेश माफी मांगेंगे?
वहीं सरोज पांडेय के पत्र का जवाब देते हुए सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी बहन सरोज पांडेय ने मेरे लिए हर साल की तरह ही राखी भेजी है. मैं भी अपनी बहन को भेंट भेज रहा हूं. आज रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादे के साथ प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई.
दरअसल सांसद सरोज पांडेय ने मीडिया के सामने PCC अध्यक्ष दीपक बैज पर निशाना साधते हुए उन्हें बच्चा कह दिया था. उन्होंने कहा था कि कुमारी सैलजा के सामने जो जूतम पैजार हुआ एक दूसरे कूटे-पीटे, इस पर दीपक बैज क्या कहेंगे? उनको को बोलने से पहले बहुत कुछ सोचना चाहिए, अभी बच्चे हैं पहले सीखें.