बस्तर जिले में जादू-टोना के शक में एक बैगा की हत्या करा दी गई. हत्यारों ने बैगा के सिर पर पहले डंडे से वार किया. फिर घसीटकर झाड़ियों में ले गए. इसके बाद बैगा की सांसें चलती देख आरोपी उसके गले पर पैर रखकर खड़े हो गए. मरने के बाद शव को नाले में फेंक दिया. इसके लिए आरोपियों को ₹85 हजार में सुपारी दी गई थी. इस मामले में दो कॉन्ट्रैक्ट किलर सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, भानपुरी थाना क्षेत्र में खंडसरा गांव के मरदियापारा का रहने वाला सिरहा मंगड़ू बघेल (53) झाड़फूंक का काम करता था. 8 अगस्त को उसकी हत्या हुई थी. वारदात के 2-3 दिन बाद सड़ी-गली हालत में उसकी लाश मिली थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि गांव के रहने वाले रामधर मंडावी, मनीराम बघेल, कसरू बघेल और सुकमन पोड़यामी का मंगड़ू से हमेशा विवाद होता रहता था.
पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ की. जिसमें पता चला कि इन चारों ने भानपुरी के रहने वाले कालीचरण कश्यप और कोंडागांव जिले के रहने वाले विजय मंडावी नाम के 2 लोगों को हत्या की सुपारी दी थी. इनके बीच ₹85 हजार में सौदा तय हुआ था. मर्डर से पहले ₹40 हजार एडवांस में भी दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को भी हिरासत में लिया. जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने जुर्म कबूल लिया और हत्या का राज खोल दिया.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, 8 अगस्त को मंगड़ू जब बाजार से घर लौट रहा था तो उस समय दोनों ने उसे घेर लिया था. जिसके बाद विजय मंडावी ने मंगड़ू के सिर पर डंडे से वार किया. जब वो बेसुध होकर जमीन पर गिरा तो उसे घसीटकर पास में ही झाड़ियों के पास लेकर गए. जिसके बाद फिर से उसके सिर पर डंडे से 3 से 4 बार मारा. हालांकि, तब भी मंगड़ू की सांस चलती रही. उसके गले को पैर से जोर-जोर से रौंदे. जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया.
वारदात के बाद दोनों ने डंडे को उसी जगह झाड़ियों में छिपा दिया था. फिर बाइक पर शव को लादकर वारदात वाली जगह से करीब 5 किमी दूर एक बरसाती नाले के पास लेकर गए. जहां मौका देखकर उसके शव को पानी में फेंक दिया और वहां से भाग निकले. जब लाश पूरी तरह से सड़ गई और बदबू आने लगी तो लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी.
दरअसल, इस गांव के रहने वाले रामाधर मंडावी, मनीराम बघेल, कसरू बघेल और सुकमन पोड़ायमी के परिवार में पिछले डेढ़ साल के अंदर किसी ने किसी सदस्य की मौत हुई थी. इन युवकों को शक था कि, मंगड़ू से जादू-टोना का काम कर रहा है. इसी लिए उसे मारने के लिए इन्होंने सुपारी दी थी. अब पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है.