छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक से शिक्षक पद पर पदोन्नति के बाद पदस्थापना में हुए भ्रष्टाचार के मामले में स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने 2,723 उन शिक्षकों की पदस्थापना आदेश को निरस्त कर दिया है जिनकी पदस्थापना को संशोधित किया गया था. जारी आदेश के मुताबिक इन शिक्षकों को 10 दिन के भीतर उन स्कूलों में ज्वाइनिंग देनी होगी जहां पदोन्नति के बाद पहली पदस्थापना हुई थी. ज्वाइनिंग नहीं देने की स्थिति में शिक्षकों की पदोन्नति भी निरस्त मानी जाएगी. इन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से वर्तमान स्कूल से कार्यमुक्त कर दिया गया है.
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा. आलोक शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ये कार्रवाई हुई है. गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा विभाग इस मामले में भारी लेनदेन करके पदस्थापना करने के आरोप में रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बिलासपुर के संयुक्त संचालकों समेत 12 अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित भी कर चुका है. इनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है.
इस मामले में अब तक 12-अधिकारी-कर्मचारी निलंबित हो चुके हैं. इनमें रायपुर संभाग में इसमें रायपुर के तत्कालीन संयुक्त संचालक के. कुमार समेत आठ में बलौदाबाज़ार-भाटापारा के जिला शिक्षा अधिकारी C.S. ध्रुव, रायपुर डाइट के प्राचार्य R.K. वर्मा, संभागीय शिक्षा कार्यालय रायपुर के सहायक संचालक DS ध्रुव, संभागीय शिक्षा कार्यालय रायपुर के सहायक संचालक शैल सिन्हा, संभागीय शिक्षा कार्यालय रायपुर के सहायक संचालक ऊषा किरण खलको, विकास खंड शिक्षा अधिकारी धरसींवा रायपुर के संजयपुरी गोस्वामी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा S.K गेंदेले को निलंबित किया गया. दुर्ग संभाग के संभागीय संयुक्त संचालक G.S मरकाम और सरगुजा संभाग में संभागीय संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय और बिलासपुर के संयुक्त संचालक S.K. प्रसाद व क्लर्क विकास तिवारी को निलंबित किया जा चुका है.
शिक्षा विभाग के निर्देश पर संयुक्त संचालकों ने सहायक शिक्षकों की पदोन्नति की थी. इसमें 9,749 शिक्षकों ने काउंसिलिंग के लिए विकल्प भरा था और 867 ने सहमति नहीं दी थी. बिलासपुर संभाग में 2,785, दुर्ग संभाग में 1,505, रायपुर संभाग में 1,283, सरगुजा संभाग में 2,997 और बस्तर संभाग में 2206 शिक्षकों को पदोन्नति मिली थी. इनमें ज्यादातर शिक्षकों ने पदोन्नति के बाद पदस्थ किए गए स्कूलों में ज्वाइनिंग दे दी है. बाकी 2,723 शिक्षकों ने अपनी पदस्थापना में संशोधन कराया था.
इतने शिक्षकों की पदस्थापना आदेश निरस्त
संभाग शिक्षकों की संख्या
रायपुर 543
बिलासपुर 799
दुर्ग 438
सरगुजा 385
बस्तर 558
शिक्षा विभाग के मुताबिक पदोन्नति के बाद सही तरीके से पदस्थापना नहीं होने से प्रदेश के 450 स्कूल शिक्षक विहीन हो गई हैं. 6,151 स्कूल एकल शिक्षिकीय हो गए हैं.