ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नए नियम तय किए गए हैं. इसे लेकर दुर्ग RTO स्तर पर तैयारी भी शुरू हो गई है. नया ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे भी बनवाया जा सकेगा. यह लाइसेंस पहले के चिप वाले लाइसेंस से अलग QR कोड से लैस होगा. इसके QR कोड को स्कैन करने से आपकी पूरी जानकारी मोबाइल पर सामने आ जाएगी. सिर्फ यही नहीं इस लाइसेंस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह भारत देश के सभी राज्य के साथ ही विश्व के सभी देशों में मान्य होगा.
नए ड्राइविंग लाइसेंस विदेशों में भी मान्य होंगे. सभी लोगों को यह नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा, जो पहली बार लाइसेंस बनवाएंगे. वे विधिवत ऑफिस जाकर, ड्राइविंग टेस्ट देकर बनवाएंगे. उन्हें विभाग यह नया मॉडल का लाइसेंस जारी करेगा. लेकिन जिनके पास पहले से पुराने फार्मेट का लाइसेंस हैं, उन्हें अपने पुराने लाइसेंस को नया लाइसेंस में रिप्लेस करना होगा. RTO शैलाभ साहू ने बताया कि इसके लिए ₹450 फीस भी ली जाएगी. आधार कार्ड लिंक करना भी आवश्यक किया गया है. हेल्पलाइन नंबर 7580808030 पर भी जानकारी ली जा सकती है.
जिन लोगों के पास पहले से पुराने फार्मेट का ड्राइविंग लाइसेंस है. वे आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से अपना पुराना फार्मेट का ड्राइविंग लाइसेंस रिप्लेसमेंट करवा सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के 8 से 10 दिनों के अंदर नए फार्मेट का QR कोड आधारित स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक के घर पहुंचाकर दिया जाता है. SMS के जरिए इसकी जानकारी भी मिलेगी.
आपको सबसे पहले https://sarathi.pari vahan.gov.in/sarathi service/stateSelecti on.do वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपको छत्तीसगढ़ राज्य सलेक्ट करना होगा.
- अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी.
- यहां पर दाहिनी ओर मेन्यू बार में अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें.
- इसके बाद सर्विस ऑन ड्राइविंग लाइसेंस (रिनेवल, डूबलीकेट, एडील, अदर) का ऑप्शन दिखेगा. इसमें से रिप्लेसमेंट ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें.
नए फार्मेट के क्यू आर आधारित स्मार्ट कार्ड आधारित ड्राइविंग लाइसेंस सात सुरक्षा विशेषताओं से युक्त है. जिनमें यूवी प्रतीक, सीरियल नंबर, गिलोच पैटर्न, माइक्रो टेक्स्ट, हॉट-स्टैंप्ड होलोग्राम, QR कोड और ऑप्टिकली वेरिएबल इंक शामिल हैं. नए लाइसेंस के लिए आधार कार्ड जरूरी किए गए हैं. साथ ही इसे पुराने लाइसेंस से लिंक कराया जाना भी आवश्यक है.