छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जवानों ने 2 इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया है. दोनों के शवों को भी बरामद कर लिया गया है. जिनकी शिनाख्त सोढ़ी देवा और रवा देवा के रूप में हुई है. इन दोनों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है कि ये दोनों जगरगुंडा एरिया कमेटी के सदस्य थे. मामला चिंतागुफा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुकमा जिले के ताड़मेटला और दूलेड के जंगलों में जगरगुंडा एरिया कमेटी के नक्सली मौजूद हैं. इसी सूचना के आधार पर DRG, CRPF और जिला बल की संयुक्त टीम को सोमवार की रात ही ऑपरेशन के लिए निकाला गया था. वहीं मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे जवान नक्सलियों के ठिकाने तक पहुंच गए.
जवानों को आता देख नक्सलियों ने फायर खोल दिया. जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों तरफ से लगभग 30 से 35 मिनट तक लगातार गोलीबारी हुई. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले. जब मुठभेड़ रुकी तो जवानों ने इलाके की सर्चिंग की. सर्चिंग के दौरान 2 नक्सलियों का शव बरामद किया गया.
पुलिस अफसरों ने बताया कि, दोनों मृत नक्सलियों का शव बरामद कर लिया गया है. जिनकी शिनाख्त जगरगुंडा एरिया कमेटी मिलिशिया कैडर सोढ़ी देवा और रवा देवा के रूप में हुई है. इन दोनों के ऊपर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था. दोनों कई वारदातों में भी शामिल रहे हैं. अफसरों ने बताया कि जवान अब भी मौके पर ही मौजूद हैं. जब लौटेंगे तो मुठभेड़ के संबंध में अधिक जानकारी मिल पाएगी.