तीन दिन तक चले छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दौरान कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने अपने विधायकी क्षेत्र के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दो उप स्वास्थ्य केंद्र और एक सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर याचिका प्रस्तुत की है।
मिली जानकारी के अनुसार विधायक अजय चंद्राकर ने क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं को मद्देनज़र रखते हुए अपने विधायकी क्षेत्र के ग्राम मरौद व बगदेही में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का पुनर्निर्माण करने, ग्राम भेण्ड्रा एवं करेलीबड़ी में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का पुनर्निर्माण करने तथा ग्राम कोपेडीह से टिपानी मार्ग के पुनर्निर्माण करने के संबंध में याचिकाएं प्रस्तुत की हैं।
जिसे स्वीकृति दिलाकर जल्द से जल्द पुनर्निर्माण का कार्य पूरा कराने की बाते सामने आ रही है। बता दें कि पांच दिनों तक चलने वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र महज तीन दिनों में खत्म हो गया है। सत्र के तीसरे दिन भारी शोरगुल और हंगामे के बीच आंसदी ने अनिश्चित काल के लिए कार्रवाई स्थगित कर दी है। ऐसे में जनहित के अनेक मुद्दों और विकासकार्यों पर चर्चा नहीं हो पाई जिसमें कुरुद सहित जिले से जुड़े अनेक मुद्दे शामिल थे।