कांकेर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए आशाराम नेताम मुश्किल में फंस सकते हैं. दरअसल भाजपा प्रत्याशी ने गौठान में शराबखोरी होने की रील्स बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इसे लेकर अब NSUI ने सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.
NSUI ने भाजपा प्रत्याशी के द्वारा शासन की योजना को धूमिल करने की कोशिश का आरोप लगाया है और उन पर IT एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है. भाजपा प्रत्याशी आशाराम नेताम टिकट मिलने के बाद से सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं और प्रदेश शासन की योजनाओं में भ्रष्टाचार का दावा कर उसे उजागर करने को लेकर तरह-तरह के रील्स बनाकर वायरल कर रहे हैं.
इसी तरह के एक वीडियो में 2 युवक शासकीय शराब दुकान से शराब खरीदते और उसे गौठान में जाकर पीते दिखाई देते हैं. वीडियो में युवक आपस में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक युवक कहता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गांव-गांव में शराब पीने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की है, क्योंकि गौठान में गाय रहती नहीं है और यहां आराम से शराब पी जा सकती है. इसके बाद आखिर में दोनों युवक सरकार को बदलने और किसान पुत्र आशाराम नेताम को वोट देने की बात कहते हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद NSUI ने कोतवाली थाने पहुंचकर इसे सरकार की योजना को धूमिल करने वाला बताया और आशाराम नेताम पर FIR दर्ज करने की मांग की है. इस मामले में कांग्रेस के युवा नेता लोमेंद्र यादव ने कहा कि गौठान में हजारों महिलाओं को रोजगार मिला है. महिलाएं यहां तरह-तरह के कार्य कर आर्थिक रूप से सक्षम हो रही हैं और भाजपा प्रत्याशी इसका मजाक बनाकर वीडियो वायरल कर रहे हैं.
इस मामले में भाजपा प्रत्याशी आशाराम नेताम ने कहा कि हमारा मकसद गौठान को गलत दिखाना नहीं था, लेकिन कांकेर के कुछ गौठान ऐसे हैं, जहां जमकर शराबखोरी हो रही है. गौठान में शराब की बोतलें पड़ी मिलती हैं, इसे लेकर उन्होंने वीडियो बनाया था.