भाजपा की परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से निकलकर कांकेर पहुंच गई है. शहर के नए बस स्टैंड पर BJP ने आम सभा का भी आयोजन किया है. शहर के सिंगारभाट से बाइक रैली निकालकर BJP कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया.
बुधवार से ही जिले में तेज बारिश हो रही है. बारिश के बीच ही गुरुवार को करीब साढ़े 5 बजे परिवर्तन यात्रा कांकेर पहुंची. इसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश पांडेय शामिल हैं. परिवर्तन यात्रा आज कांकेर में ही रुकेगी और सुबह आगे प्रस्थान करेगी.
इससे पहले भाजपा की परिवर्तन यात्रा कोंडागांव से फरसगांव पहुंची थी. वहां जनसभा का आयोजन किया गया. मंच पर BJP की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, यात्रा प्रभारी शिवरतन शर्मा, सांसद मोहन मंडावी, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, विधायक रंजना साहू मौजूद रहीं.
भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा 15 सितंबर को बालोद पहुंचेगी. इसके लिए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने विशेष तैयारी की है. पूरे शहर में बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं.