भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा नारायणपुर से शुरू होकर शनिवार को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी होते हुए राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव पहुंची. यात्रा में शामिल होने के लिए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी यहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि जल्द ही अब गोबर घोटाले में भी लोगों को जेल होगी.
शनिवार को परिवर्तन यात्रा का राजनांदगांव में भव्य स्वागत हुआ. यहां भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. इसके बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत अन्य नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया.
अर्जुनी से परिवर्तन यात्रा राजनांदगांव कृषि उपज मंडी में पहुंची थी. जहां गोवा के CM प्रमोद सावंत ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से BJP की सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया.
साथ ही गोबर घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि चारा घोटाले के मामले में लालू यादव को जेल हुई, अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में गोबर घोटाला हुआ है और जल्द ही इस घोटाले में भी लोगों को जेल होगी. उन्होंने कहा कि अभी तक तो मुख्यमंत्री के अधिकारी ही जेल गए हैं, लेकिन जल्द ही गोबर घोटाला में लिप्त बाकी लोग भी जेल जाएंगे.
CM प्रमोद सावंत ने धान खरीदी और सेंट्रल पूल में लिए जा रहे चावल को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा फैलाए जा रहे झूठ पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों द्वारा उत्पादित धान का शत-प्रतिशत चावल केंद्र सरकार खरीदेगी. अब भी छत्तीसगढ़ की कुल उपज का 80 फीसदी से ज्यादा मूल्य केंद्र सरकार दे रही है. 2500 रुपए में धान खरीदी के दावे करके जिस तरह प्रदेश सरकार झूठे दावे कर रही है, उसी तरह चावल खरीदी को लेकर भी कांग्रेस की सरकार झूठ बोल रही है.
गोवा CM प्रमोद सावंत ने कहा कि मोदी सरकार प्रदेश की जनता के लिए भरपूर पैसा दे रही है, लेकिन कांग्रेस की सरकार सारा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाकर गांधी परिवार की सेवा में लगा रही है. वहीं BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार को सटोरियों की सरकार बताया.
रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा ‘बदलबो बदलबो बदलबो यह डरी सरकार ला बदलबो’. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने भी जनता से कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
डोंगरगांव से BJP की परिवर्तन यात्रा राजनांदगांव जिले के अर्जुनी पहुंची. यात्रा में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, यात्रा प्रभारी शिवरत्न शर्मा, सांसद संतोष पाण्डे, रथ यात्रा के जिला संयोजक मधुसूदन यादव और दिनेश गांधी समेत कई नेता मौजूद हैं.
आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जनता को पिछले 15 साल में भाजपा की सरकार में हुए विकास कार्यों की याद दिलाई. उन्होंने पिछले 9 साल के मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को बताया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को घेरते हुए उन्होंने प्रदेश में हो रहे घोटालों और बढ़ रहे अपराधों के प्रति भी अपनी आवाज बुलंद की.