हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाद्र शुक्ल चतुर्थी से श्री दिगंबर जैन समुदाय के 10 दिवसीय पर्युषण पर्व प्रारंभ हो रहे हैं। इस वर्ष 19 सितबर यानी आज से प्रारंभ होकर 28 सितंबर तक 10 दिन – 10 धर्म ( उत्तम क्षर्मा, मार्दव, आर्जव, सत्य, शौच, संयम, तप, त्याग, अकिंचन और ब्रह्मचर्य आदि दशलक्षण धर्मों) की पूजा अर्चना जैन समुदाय द्वारा देश विदेश में की जाएगी।
श्री चंद्रप्रभ् दिगंबर जैन मंदिर शंकर नगर, रायपुर में इस वर्ष इसरी (झारखंड) से पधारे बाल ब्रह्मचारी पंकज भैया का मंगल सानिध्य प्राप्त होगा। ज्ञात है कि इन 10 दिनों में भैया जी द्वारा तत्वार्थ सूत्र की कक्षा, एकी भाव स्रोत की कक्षा, विभिन्न धर्मों पर प्रवचन आदि स्वाध्याय कराया जाएगा जिसका पुण्य लाभ सकल जैन समाज को प्राप्त होगा।