छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार की सुबह जवानों ने मुठभेड़ में 2 महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया है. दोनों नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि, जवानों और माओवादियों के बीच करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई. मामला अरनपुर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले के ककाड़ी और नहाड़ी के जंगल में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. मंगलवार की रात जवानों को ऑपरेशन पर निकला गया था. बुधवार की सुबह टीम ककाड़ी-नहाड़ी के जंगल पहुंची, तो यहां पहले से ही घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.
जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई. हालांकि, पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का सहारा लेकर भाग निकले. सर्चिंग के दौरान दो महिला नक्सलियों का शव बरामद हुआ है. एक इंसास और 12 बोर हथियार समेत विस्फोटक सामान भी मिला है.
दंतेवाड़ा एएसपी आर के बर्मन ने बताया कि, 2 नक्सलियों के ढेर होने की सूचना मिल रही है. घटना स्थल की सर्चिंग जारी है. सर्चिंग के बाद जब जवान लौटेंगे, तो पूरी जानकारी दी जाएगी.