प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर दौरे पर रहेंगे. BJP ने तैयारियां तेज कर दी है. भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नवीन और पवनदेव साय ने सभा स्थल का जायजा लिया. इस दौरान सांसद, विधायक और पार्टी के जिलाध्यक्षों को प्रधानमंत्री की सभा में एक लाख की भीड़ जुटाने का टारगेट मिला है. BJP सांसद, विधायक और जिला अध्यक्षों को जिम्मा मिला है.
इस दौरान माथुर ने हाल ही में रायपुर, रायगढ़ में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा और 30 जून को बिलासपुर में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा की सभा के अनुभवों से सीख लेकर बेहतर प्रदर्शन करने कहा. सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, महामंत्री, विधानसभा प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक की बैठक हुई. हर विधानसभा क्षेत्र को भीड़ जुटाने टारगेट सौंपा गया.
ओम माथुर ने हर विधानसभा क्षेत्र को दूरी के हिसाब से भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया. नजदीक के विधानसभा को 7 हजार, फिर 5 और न्यूनतम 3 हजार लोगों को लेकर आने कहा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जिन्हें जिम्मेदारी दी गई है, वह उसे पूरा करें. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
बैठक में बिलासपुर के समीवर्ती 22 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी गई. बैठक में जिन 9 विधानसभा क्षेत्रों से संगठन के नेताओं को बुलाया गया था, उनमें बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, बेमेतरा, बलौदा बाजार, चांपा-जांजगीर, कवर्धा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण भी शामिल है.
भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि अब तक की सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा दोपहर 2 बजे होगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पहुंचने के लिए दो विकल्प हैं, जिस पर सुरक्षा अधिकारी निर्णय लेंगे.
प्रधानमंत्री दिल्ली से सीधे रायपुर और रायपुर से चकरभाठा हवाई अड्डे पहुंच कर हेलीकाप्टर से सभा स्थल या फिर सीधे रायपुर से हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पहुंच सकते हैं.
भाजपा के संगठन महामंत्री पवनदेव साय ने संगठन के नेताओं को 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बूथ सशक्तीकरण में जुटने का आह्वान किया. इस दौरान बूथ स्तर से लेकर ऊपर के नेता बूथ को सशक्त बनाने जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव का सारा दारोमदार बूथ सशक्तिकरण पर टिका हुआ है. इसलिए हर नेता बूथ मजबूत करने पूरी ताकत लगाएं.
बीजेपी कार्यालय में बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, सांसद संतोष पांडेय, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहले, पूर्व स्पीकर धरमलाल कौशिक, ननकीराम कंवर प्रमुख रूप से उपस्थित थे.