दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. छत्तीसगढ़ की सरकार को घेरते हुए पात्रा ने आरोप पत्र पेश किया. कहा-छत्तीसगढ़ में इतने घपले-घोटाले हुए हैं कि 104 पन्नों आरोप पत्र बनाया है. इतने पन्नों काे स्टेपल कर सकें, ऐसा कोई स्टेप्लर हमारे कार्यालय में नहीं था. जोड़ जाड़कर ये पन्ने लेकर आया हूं. दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाले हैं. जहां तक कांग्रेस पार्टी का संबंध है, झूठ का पुलिंदा जनता के सामने रखना उसे पूरा नहीं करना यह उसकी आदत बन चुकी है. कल राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में थे और छत्तीसगढ़ में उन्होंने जिस प्रकार कई झूठे वादों को सामने रखा आज वक्त आ चुका है कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को आईना दिखाए.
पात्रा ने कहा- छत्तीसगढ़ की हमारी यूनिट ने कटघरे में कांग्रेस छत्तीसगढ़ सरकार नाम का आरोप पत्र जारी किया है. मैं इसके जरिए वास्तविक चेहरा कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में क्या है वो बता रहा हूं, जो बड़ा खौफनाक है. पात्रा ने आगे कहा 316 ऐसे वादे राहुल गांधी ने पिछले चुनाव में छत्तीसगढ़ में किए जिन्हें कांग्रेस ने, राहुल गांधी ने अब तक पूरा नहीं किया.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी के बारे में पात्रा ने कहा- छत्तीसगढ़ में लाखों किसान पंजीकृत हुए मगर वह सत्यापित नहीं हो पाए, मतलब उनका वेरिफिकेशन नहीं हो पाया. राज्य सरकार ने उन्हें वेरीफाई नहीं किया. इसलिए यह लाभ छत्तीसगढ़ में किसानों को नहीं मिला. सभी 6000 रुपए सालाना के से वंचित हो गए.
पात्रा ने कविता पढ़ते हुए कहा- छत्तीसगढ़ महतारी को कुछ पंजों ने लूटा है, प्रभु राम के ननिहाल में बैठा यह मारीच भी झूठा है, हीरा कोयला लोहा सब महतारी का गहना है, पंजो ने सबको बेच दिया.
जहां शबरी ने बेर खिलाए राम को, वहां यह पंजे कमिशन खा रहे हैं. ना रोटी है ना रोजगार है, गाय मर रही भूखी प्यासी, गोठान में सिर्फ भ्रष्टाचार है. पंजों की नापाक पकड़ से बहन बेटियां कहां बचपाईं, छत्तीसगढ़ की हर चीज खा गए फिर भी इनका पेट नहीं भरता है, छत्तीसगढ़िया मर भी जाए पंजों को फर्क नहीं पड़ता है.
उठो जागो निश्चय करो हे वीर नारायण की संतानों अपने भीतर गुंडाधुर के रक्त की शक्ति को पहचानो. गुरु घासीदास के वीर पुत्रों हमें सुंदर लाल शर्मा का सपना सजाना है, छत्तीसगढ़ में महतारी के चरणों में कमल का फूल चढ़ाना है. अब छत्तीसगढ़ को बचाना है, इसलिए भाजपा सरकार बनाना है.
संबित पात्रा ने यह भी कहा कि राजीव मितान युवा क्लब के लिए ग्राम सभाओं से जमीन ले ली गई. 132 करोड़ की जमीन युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को क्लब का सदस्य बनाकर दे दी गई. सोचिए 132 करोड रुपए का घोटाला ग्राम सभा की जमीन के ऊपर कांग्रेस ने किया.
पात्रा आगे बोले- कांग्रेस के जो मुख्यमंत्री हैं बघेल साहब, उन्होंने भेंट मुलाकात का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में आरंभ किया. भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में लगभग 1.28 लाख करोड रुपए के झूठे वादे किए. कह दिया कि ये बना दूंगा, वो बना दूंगा सब कुछ कर दूंगा.. 1.28 लाख करोड़ के वादे किए और किया कुछ नहीं.