छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में सभी नेता और जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में लगातार दौरा कर रहे हैं. वहीं दूसरी केंद्रीय मंत्रियों का लगातार प्रदेश दौरा भी जारी है. इसी क्रम में CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर तंज कसा था. जिसका अब पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बड़ा पलटवार किया है.
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि CM को अपने अभियान की चिंता करनी चाहिए, जो अस्त व्यस्थ है. पहले 6 सितंबर को टिकट बांटने वाले थे. उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. खगोल शास्त्री नहीं बने चुनाव शास्त्री बने.
आपको बता दें कि CM भूपेश ने इससे पहले भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि उल्टे गढ़े में पानी थोड़ी बढ़ेगा, आवक का कॉन्फिडेंस है, चुनावी कॉन्फिडेंस नहीं है उनके पास. आवक सब तरफ से है. कोरबा में वसूली हो रही है, उनका कॉन्फिडेंस केवल वसूली में है, योजना में चुनाव नहीं जीत सकते.