झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना अंतर्गत तुम्बाहाका और सरजोमबुरू के रास्ते में गुरुवार की दोपहर हुए तीन IED ब्लास्ट में कोबरा 209 बटालियन के इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार एवं कांस्टेबल राजेश कुमार घायल हो गए. दोनों को हेलीकॉप्टर से तत्काल रांची भेजा गया. इस बीच अत्यधिक रक्तस्राव होने से राजेश कुमार बलिदान हो गए, जबकि इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार का इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है.
घटना की पुष्टि करते हुए पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि कोल्हान के घनघोर जंगल में नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार की दोपहर करीब 12.15 बजे सुरक्षा बलों को निशाना बना कर नक्सलियों ने तीन IED विस्फोट किए. बलिदान हुए जवान राजेश छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के निवासी थे.
बता दें कि इससे पहले 11 अगस्त को भी टोटो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी और तिलायबेड़ा के बीच पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में नक्सलियों एवं सुरक्षा बलों के बीच लगभग आधा घंटा तक मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड के क्रम CRPF 60 बटालियन के कांस्टेबल मुन्नालाल यादव एवं सुशांत कुमार खुंटिया को गोली लग गई थी. घायल सुशांत कुमार बाद में बलिदान हो गए थे. जनवरी 2023 से लेकर अभी तक नक्सली घटनाओं में इंस्पेक्टर समेत कुल छह जवान बलिदान हो चुके हैं, जबकि एक दर्जन से अधिक जवान जख्मी हुए हैं. इसके अलावा 16 निर्दोष ग्रामीणों की मौत भी IED विस्फोट में हो चुकी है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि चाईबासा के टोंटो क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान घायल होने वाले कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार के बलिदान होने का दुखद समाचार मिला. परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें.