छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है. बारिश के दो सिस्टम एक्टिव होने से अगले कुछ दिनों तक पानी गिर सकता है. रविवार को रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती, जबकि रायगढ़, सरगुजा, कोरबा, जशपुर, बलरामपुर जिले के कुछ हिस्सों में पर भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक P चंद्र के मुताबिक दो दिनों बात तापमान में बढ़ोतरी होगी. शनिवार को रायपुर में गर्मी का असर रहा. बारिश नहीं होने से तामपान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बस्तर संभाग के कई जिलों में बारिश हुई. इनमें बस्तर, नारायणपुर में 6 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
पिछले 24 घंटे ऐसा रहा मौसम
- छत्तीसगढ़ में धूप-छांव वाला मौसम रहा.
- रायपुर में बारिश नहीं हुई, गर्मी का असर देखा गया.
- बस्तर, नारायणपुर में 2 इंच से ज्यादा पानी गिर गया.
बीते 24 घंटों में कहां-कितना बरसा पानी
जिला बारिश के आंकड़े
बस्तर 63.2 मिलीमीटर
नारायणपुर 60 मिलीमीटर
गरियाबंद 56.2 मिलीमीटर
बिलासपुर(मरवाही)54.5मिलीमिटर
कांकेर (चारामा) 41.7 मिलीमीटर
कोंडागांव (बदेरराजपुर)44.6 मिलीमीटर
राजनानंदगाव (मोहला) 43.8मिलीमीटर
1 जून से 30 सितंबर तक 5 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश (मिली मीटर में )
जिला आंकड़े प्रतिशत
मुंगेली 1340.7 39
बलौदा बाजार 1199 27
बीजापुर 1701.9 29
रायपुर 1296.2 23
सुकमा 1349.9 20
1 जून से 30 सितंबर 6 जिलों में औसत से कम बारिश (मिली मीटर में )
जिला आंकड़े प्रतिशत
दंतेवाड़ा 1000.4 -22
जशपुर 867.7 -38
कोरबा 1047.8 -20
कोरिया 881.9 -22
सूरजपुर 770.2 -31
सरगुजा 540.9 -56
अब तक 41 इंच से ज्यादा बारिश
- प्रदेश में 1 जून से औसत 41.43 इंच बारिश हो चुकी है.
- प्रदेश के पांच जिलों में मानसून का कोटा पूरा.
- शुक्रवार तक चार जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई थी.
- सुकमा जिले में औसत से 20 प्रतिशत ज्यादा बारिश है.
- 16 जिलों में औसत बारिश हुई है। 6 जिलों में औसत से कम हुई.
शहरों में पिछले 24 घंटे ऐसा रहा तापमान
- रायपुर में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री रहा. आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है.
- दुर्ग में 31.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 रह सकता है.
- अंबिकापुर जिले में 27 डिग्री तापमान दर्ज किया. आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 रह सकता है.
- पेंड्रा में अधिकतम तापमान 32.2 दर्ज किया गया. आज का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 24 डिग्री रह सकता है.
- जगदलपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया. आज का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है.