PM नरेन्द्र मोदी आज जगदलपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान वे नगरनार स्टील प्लांट देश को समर्पित करेंगे. इधर, प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमा गई है. प्रदेश कांग्रेस ने नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में आज बस्तर बंद का आह्वान किया है.
सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ और OBC महासभा ने प्लांट के निजीकरण के विरोध में सोमवार को रैली निकाली. इन्होंने भी आज बस्तर बंद का आह्वान किया है. इधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने बस्तर बंद को लोकतंत्र की हत्या और साजिश बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की सभा में लोगों को आने से रोकने के लिए बंद किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को सुबह 11 बजे जगदलपुर विमानतल पहुंचेंगे. यहां से वे लालबाग मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे ₹26,000 करोड़ से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
इनमें ₹23,800 करोड़ की लागत वाले नगरनार स्टील प्लांट, अंतागढ़ व तारोकी के बीच नई रेललाइन, जगदलपुर व दंतेवाड़ा के बीच डबल रेललाइन और NH-43 के ‘कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड’ पर सड़क उन्नयन परियोजना का लोकार्पण शामिल हैं.
पीएम मोदी बोरीडांड-सूरजपुर रेललाइन को दोतरफा बनाने की परियोजना और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास भी करेंगे. वहीं तारोकी-रायपुर डेमू रेल सेवा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
इन रेल परियोजनाओं से स्थानीय लोगों को सुविधा होगी और इलाके में आर्थिक विकास को मदद मिलेगी. इधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव कांग्रेस के बस्तर बंद की कड़ी निंदा करते हुए इसे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बाधा डालने का षड्यंत्र बताया है. वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं किया जाएगा.