छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर पुलिस ने 51 लाख 26 हजार 400 रुपए की करीब 7 हजार लीटर शराब पकड़ी है. तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि, ये तस्कर झारखंड से ट्रक में शराब की 42 पेटियों को आटा की बोरियों के नीचे छिपाकर ला रहे थे. ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचे थे. जहां पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया. मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ओडिशा से एक ट्रक से शराब लाई जा रही है. जिसे छत्तीसगढ़ के किसी इलाके में खपाने की तैयारी है. जिसके बाद पुलिस ने CG-ओडिशा बॉर्डर पर नगरनार पुलिस ने आने-जाने वाली वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की. कुछ देर बाद ओडिशा की तरफ से एक ट्रक आ रहा था, जिसे रुकवा कर तलाशी ली गई.
इस ट्रक में आटा और धान की बोरियां भरी हुईं थी. जब इन बोरियों को नीचे खाली करवाया तो ट्रक में शराब की 42 पेटी मिली. जिसमें 7 हजार लीटर शराब भरी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने फौरन तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ की गई जिन्होंने अपना नाम मुकेश कुमार यादव (21), अजय कुमार (27) बताया. ये दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. तीसरा युवक दीपू मंडल है (21) है, ये झारखंड का रहने वाला है.
इन्होंने पुलिस को बताया कि, शराब छत्तीसगढ़ के ही किसी इलाके में खपाने की तैयारी थी. जगदलपुर CSP विकास कुमार ने कहा कि, इस मामले के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. चुनावी साल में फोर्स लगातारा आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग कर रही है. इससे पहले भी नगरनार में शराब पकड़ने की कार्रवाई की जा चुकी है.