कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को झूठों का सरदार बताया. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी लोगों को बेरोजगार रखने की होती है. हमेशा कांग्रेस सरकार गिराने की सोचते हैं. देश में सरकार दो लोग ही चलाते हैं, एक मोदी और दूसरे शाह. इनके अलावा किसी और को कुछ पता नहीं रहता कि क्या होने वाला है.
खड़गे ने आगे कहा कि मोदी जब-जब छत्तीसगढ़ आते हैं कांग्रेस सरकार को बदनाम करके जाते हैं. दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को धमकी मिलती है कि हमारी बात नहीं सुनोगे तो ED और IT के छापे पड़ेंगे. उन्होंने ये बात रायगढ़ में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में कही.
मणिपुर में पिछले 6 महीने से दंगे-फसाद हो रहे हैं. राहुल जी और हमारे कई नेता वहां होकर आ गए, लेकिन मोदी जी यहां सूट-बूट में घूम रहे. उनके चुप बैठने के कारण वहां ऐसा हो रहा है. उन्हें छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान में कम से कम एक मीटिंग कम करके मणिपुर जाना चाहिए.
देश की सार्वजनिक संपत्तियों को मोदी बेचने का काम कर रहे हैं. LIC, BSNL सबका उन्होंने निजीकरण कर दिया. वे एक अच्छे इंस्टीट्यूशन को खराब कर देते हैं.
मोदी जी ने रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन के वक्त हमारे नेताओं पर ED और IT के छापे पड़वाए. दूसरे राज्य के मुख्यमंत्रियों को धमकी देते हैं. मेरी बात नहीं सुनोगे तो ED और IT के छापे पड़वाने की बात कहते हैं.
मोदी जी तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ मेघालय जाते हैं और झूठ बोलकर आते हैं. झूठों के सरदार हैं वो. 2 करोड़ नौकरी किसी को नहीं मिली. 15 लाख भी किसी को नहीं मिला. किसानों की आमदनी दोगुनी भी नहीं हुई.
लोग कांग्रेस को ही पसंद करते हैं. 2023 और 2024 में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी. मोदी जी जहां जाते हैं वहां कांग्रेस को फायदा होता है.
मोदी जी लोगों को दूर से दर्शन देते हैं. उनके पास जाना मुश्किल है. हमारे राहुल गांधी और मुख्यमंत्री लोगों के पास जाकर मिलते हैं. कांग्रेस जनता के नजदीक है. इसका फायदा चुनाव में हमे जरूर मिलेगा.
मोदी परिवारवाद की बात करते हैं. हमने इकोनॉमिस्ट मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया. भाजपा के लोग केवल कुर्सी के पीछे दौड़ रहे हैं. हमने गरीबों के लिए काम किया. भारत जोड़ो यात्रा में सभी लोगों से मिले. बच्चे महिला, बुजुर्ग सभी से कंधे से कंधा मिलाकर चले.
छत्तीसगढ़ में कुछ न कुछ बोलकर बदनाम करने का काम करते हैं. 15 साल में BJP ने क्या किया. धान खरीदी की लिमिट से भी ज्यादा भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में की खरीदी की. केंद्र सरकार जो कहती है उससे कहीं ज्यादा आगे जाकर छत्तीसगढ़ सरकार करती है.
मोदी जी के पास करुणा नहीं है, इसलिए वो किसी के बारे में अच्छा नहीं सोच सकते. मोदी जी यहां के लोगों और जंगल जमीन के बारे में कुछ नहीं कहते. केवल कांग्रेस सरकार की बुराई करते हैं. 2023 में झूठों के सरदार से दूर होकर कांग्रेस की फिर से सरकार बनाए. कांग्रेस के नरेगा योजना से लाखों लोगों को काम मिला.
CM भूपेश बोले- रायपुर, रायगढ़ और जगदलपुर में मोदी जी झूठ बोलकर चले गए. केंद्र सरकार धान खरीदती है तो इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है. अगर वो धान खरीदते हैं तो जब डबल इंजन की सरकार थी तो बोनस बंद क्यों किया गया. रमन कार्यकाल में 10 क्विंटल खरीदी प्रति एकड़ धान खरीदी की गई थी.
डिप्टी CM TS सिंहदेव बोले- पूरे देश में किसानों के हित के लिए जैसी नीतियां छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनाई है वैसी अब तक किसी राज्य ने नहीं अपनाई, ना ही हिम्मत कर पाया.
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल बोले- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने भूमिहीनों के लिए योजना बनाई, 7000 रुपए का सहयोग किया.
स्पीकर चरणदास महंत ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष की सभा में प्रधानमंत्री की सभा से ज्यादा भीड़ जुटी.
कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बोले- ED और IT के जरिए कांग्रेस सरकार को डराने का काम कर रही केंद्र सरकार.