पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव के परिणामों की भी भविष्यवादी कर दी है। उन्होंने एक लाइन में ही कांग्रेस की हार को निश्चित करार दिया है। चंद्राकर ने इस दौरान कांग्रेस नेताओं को हार के बाद नजर बंद करने की बात कही।
एक तरफ लगातार केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई और दूसरी तरफ भाजपा की बयानबाजी ने कांग्रेस सरकार को सभी तरफ से घेर लिया है। विधायक अजय चंद्राकर विधानसभा चुनाव से पहले लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं। इससे पहले कई बार जनसभाओं में उन्होंने कांग्रेस सरकार को शोषण करने वाली और भ्रष्टाचार को फलने फूलने देने वाली सरकार कहा है। इस बार उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव हार रही है और उसके बाद लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का चारों खाने चित होना निश्चित है। उन्होंने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों की वजह से जनता कांग्रेस से नाराज़ है। जनता ने मन बना लिया है कि कांग्रेस सरकार को बेदखल करके रहेंगे।
अजय चंद्राकर ने आगे कहा कि कांग्रेस को हार के बाद उनकी जगह पर पहुंचा दिया जाएगा। कांग्रेस नेताओं के लिए पवेलियन से लेकर जेल और उपजेल की व्यवस्था रहेगी, जहां वे अपने सारे कुकर्मों की सजा भुगतेंगे। उनके लिए सर्किट हाउस और रेस्ट हाउस जैसी जगह भी उपलब्ध रखी जायेगी जहां उन्हें हाउस अरेस्ट कर बंद रखा जाएगा।