छत्तीसगढ़ से मानसून लगभग 10 अक्टूबर तक विदा हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई हिस्सों से मानसून लौट चुका है. मौसम वैज्ञानिक एच पी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के आस-पास अभी कोई मानसूनी सिस्टम नहीं है. आने वाले 48 घंटों में मौसम में बदलाव के आसार नहीं है.
मानसून की विदाई के साथ ही हवा की दिशा बदलेगी और उत्तर पूर्वी हवा की एंट्री के साथ ठंड दस्तक देगी. फिलहाल पिछले दो दिनों से रात का पारा स्थिर बना हुआ है, इस वजह से गर्मी और उमस बेचैन कर रही है. बारिश नहीं होने से मानसून की विदाई में कोई रुकावट पैदा नहीं होगी और निर्धारित समय पर वापसी होगी.
मौसम विभाग के अनुसार मानूसन की विदाई के साथ ही अगले तीन दिनों में हवा की दिशा बदलने के आसार हैं. उत्तरी-पूर्वी हवा चलने के लिए परिस्थितियां पूरी तरह से अनुकूल हैं. उत्तरी हवा की एंट्री के साथ रात का पारा गिरने लगेगा और ठंडक बढ़ेगी. प्रदेश में शनिवार को मौसम साफ रहा. हालांकि सरगुजा संभाग के एक दो जिलों में हल्के छींटे पड़ी हैं.
शनिवार को पारा 34 डिग्री के पार पहुंच गया था. रविवार को दिन के तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं. इस दौरान पारा 35 डिग्री या उसके आस-पास पहुंचेगा. राजधानी रायपुर में आसमान साफ रहने के आसार हैं. आने वाले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा.
- प्रदेश में कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं.
•इस दौरान दिन में तापमान में बढ़ोतरी होगी
•रायपुर समेत ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा
•न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा
पिछले 24 घंटे कैसा रहा मौसम
- छत्तीसगढ़ में धूप-छांव के कारण गर्मी का असर रहा
- सबसे अधिक तापमान 36.9 डोंगरगढ़ और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा में दर्ज किया गया
- सरगुजा संभाग के एक दो जिलों में छींटे पड़े
- रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, समेत अन्य जिलों में बारिश नहीं हुई
बीते 24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश
जिला बारिश(मिमी में)
जशपुर(पत्थलगांव ) 6.9 मिलीमीटर
बलरामपुर(शंकरगढ) 2.1 मिलीमीटर
रायगढ़(लैलूंगा ) 1.0 मिलीमीटर
सरगुजा(लखनपुर) 0.3 मिलीमीटर
शहरों में पिछले 24 घंटे ऐसा रहा तापमान
- रायपुर में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री रहा. रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है.
- दुर्ग में 34.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 रह सकता है.
- अंबिकापुर जिले में 29 डिग्री तापमान दर्ज किया. रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 रह सकता है.
- पेंड्रा में अधिकतम तापमान 32.9 दर्ज किया गया. रविवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 19 डिग्री रह सकता है.
- जगदलपुर में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री दर्ज किया गया. रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रह सकता है.
- राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री दर्ज किया गया. रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रह सकता है.