केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को दुर्ग संभाग के BJP सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव को लेकर उत्साह भरा. उन्होंने छत्तीसगढ़ में BJP की विधानसभा टिकट की वायरल सूची के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
भिलाई के दुर्ग बायपास पर स्थित एक होटल में हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विजय बघेल की जीत इस बार निश्चित है. वो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को चुनाव में बड़ी हार देने वाले हैं. छत्तीसगढ़ BJP सह चुनाव प्रभारी मनसुख मांडविया के साथ पाटन विधानसभा प्रत्याशी विजय बघेल भी मौजूद रहे.
मनसुख मांडविया ने कहा कि BJP के एक-एक कार्यकर्ता को पूरे जोश के साथ काम करना है. उन्हीं की लगन और ताकत से पार्टी छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. पाटन से प्रत्याशी विजय बघेल ने भी कहा कि पाटन से इस बार वो बड़ी जीत दर्ज करेंगे. पूरे प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री के झूठे चेहरे को जान चुकी है, इसलिए इस बार BJP की सरकार बननी तय है.
केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया कि कुछ दिन पहले BJP के संभावित प्रत्याशियों की सूची वायरल हुई थी, वो सूची कहां तक सही है. इस सवाल पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. इतना ही नहीं उन्होंने एक-एक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, लेकिन मीडिया से दूरी बनाते रहे. उन्होंने वॉलेंटियर्स मीट के अलावा कुछ भी बोलने से मना कर दिया.