बलौदा बाजार में साइड नहीं देने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या हो गई. 2 बाइक सवार युवकों ने साइड नहीं देने वाले बाइक सवारों से जमकर मारपीट की, जिससे एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मामला पलारी थाना क्षेत्र के वटगन खरतोरा मार्ग का है.
जानकारी के मुताबिक बिसाहू ध्रुव, संतुराम साहू और परशुराम ध्रुव बाइक से घर जा रहे थे. इसी बीच वटगन खरतोरा मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास शनिवार शाम करीब 6.30 बजे दो बाइक सवार और आ रहे थे, जिन्होंने साइड नहीं देने के नाम पर विवाद शुरू कर दिया.
सड़क पर ही दोनों युवकों ने बिसाहू ध्रुव को पटक-पटककर लात-घूसों और डंडों से जमकर मारा. बिसाहू ध्रुव (50) के साथ 2 अन्य साथियों की भी पिटाई की. इसमें बिसाहू ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गया. पलारी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बलौदा बाजार रेफर कर दिया
बलौदाबाजार में इलाज के दौरान भी जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो बिसाहू ध्रुव को रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया. लेकिन यहां उसे बचाया नहीं जा सका. बिसाहू ने मरने से पहले अपने परिवार के लोगों को अपने साथ हुई मारपीट की घटना की पूरी जानकारी दी थी.
थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि मारपीट में घायल भवानीपुर निवासी बिसाहू ध्रुव की अस्पताल में मौत हो गई है. मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है. 2 संदेहियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जा सकता है.