रायपुर के जेल रोड स्थित बेबीलोन होटल में आग से कमरा और किचन खाक हो गया. तीसरी मंजिल में जिस वक्त आग भड़की थी उस वक्त कमरों में कई गेस्ट मौजूद थे. सूचना मिलते ही लोग भागकर बाहर निकले. समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया. जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया.
होटल में आग लगने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आग किचन के डक (एडजस्ट) के रास्ते से कमरे तक पहुंची. आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है. तीसरी मंजिल पर लगी आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थी. रिहायशी इलाका होने के चलते होटल के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. जिन्हें पुलिस की टीम ने वहां से दूर किया.
होटल में जिस कमरे में आग लगी थी, वो उपरी मंजिल पर था. आगजनी से होटल के अंदर भारी मात्रा में धुआं भर जाने के कारण सामने से अंदर घुसना संभव नहीं हो सका. जिस वजह से दमकल कर्मी आगजनी वाले कमरे में पानी फेंकने के लिए बाहर की तरफ से जूझते रहे. वे होटल में पीछे की तरफ से मौजूद घरों की छत से पानी को प्रेशर में फेंकते रहे.
आगजनी की घटना के बाद मौके पर मौजूद होटल मैनेजमेंट कुछ कहने से बचते दिखा. वे अपने स्टॉफ के अलावा मीडिया को घटनास्थल के करीब जाने से रोकते रहे. साथ ही फोटो वीडियो लेने से मना करते रहे. होटल के फायर सिस्टम पर भी सवाल उठने लगे हैं.
इस मामले में गंज थाना प्रभारी आशीष यादव ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि होटल के तीसरी मंजिल पर आग लगी थी. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस की टीम के साथ दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल आगजनी में कोई व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है.