विशाखापट्टनम से कोरबा जा रही लिंक एक्सप्रेस के एसी कोच में एक महिला यात्री चोरी का चोरों ने पर्स गायब कर दिया. इसमें सोने की चेन, मोबाइल, आईपैड समेत महत्वपूर्ण रिकॉर्ड रखे हुए थे. महिला की शिकायत पर GRP ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना रायपुर स्टेशन की बताई जा रही है.
दरअसल, तोरवा स्थित साईं भूमि निवासी S.धन. लक्ष्मी अपने परिवार के साथ विजयानगरम गई थी. शनिवार को वापस आने के लिए उन्होंने लिंक एक्सप्रेस में ही विजयानगरम से बिलासपुर तक रिजर्वेशन कराया था. वह एसी कोच के B-6की बर्थ नंबर 49 और 50 में यात्रा कर रहीं थीं.
जब ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, तब वह नींद में थी. ट्रेन के रवाना होने के बाद उनकी नींद खुली तो पर्स गायब मिला.
पर्स गायब होने पर महिला यात्री और परिजन परेशान हो गए. पहले तो उन्हें लगा कि पर्स बर्थ के नीचे गिर गया होगा. पूरे कोच को खंगाला लेकिन, पर्स नहीं मिला. महिला ने रविवार को बिलासपुर स्टेशन पहुंचने के बाद GRP को घटना की जानकारी दी.
उनकी शिकायत पर GRP ने शून्य पर केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि मामला रायपुर का है तो रायपुर GRP ही केस की जांच करेगी.
इस दौरान महिला यात्री और परिजनों ने इस घटना की जानकारी ट्रेन के TTE को दी. ट्रेन रायपुर से रवाना हो गई थी. लिहाजा, TTE ने उन्हें सलाह दी कि बिलासपुर स्टेशन पहुंचकर वहां शिकायत दर्ज करा दीजिए. GRP इसकी जांच करेगी.