छत्तीसगढ़ में चुनाव के बाद नेता अभिनेता बनने जा रहे हैं. दरअसल, छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं छॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में नेताजी व्यस्त हैं. बड़ी-बड़ी मूछों में नेताजी अपने किरदार को जी रहे हैं. अमरजीत भगत की एक्टिंग देख हर कोई हैरान है कि आखिरकार कोई नेता इतनी अच्छी एक्टिंग कैसे कर सकता है?
दरअसल, अमरजीत भगत एक छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में वो शहीद वीर नारायण सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. यह छॉलीवुड फिल्म है. फिल्म का नाम ‘बलिदानी राजा गुरु बालकदास’ है. यह छत्तीसगढ़ी फिल्म गुरु बालक दास पर आधारित है. इसकी शूटिंग रायपुर में हो रही है. शूटिंग शुरू करने से पहले सोमवार को मंत्री अमरजीत भगत ने पहले फिल्म सेट पर नारियल फोड़ा. फिर अगरबत्ती जलाकर पूजा की. इसके बाद एक्टिंग शुरू किया. मंत्रीजी पर्दे पर अपना किरदार निभा रहे थे. इस दौरान उन्होंने तीर धनुष भी चलाया. मंत्री अमरजीत भगत को एक्टिंग करता देख हर कोई हैरान रह गया. मंत्रीजी के चेहरे पर बड़ी-बड़ी मूछें, एक अलग पोशाक और उस पर एक के बाद एक डायलॉग. उनका अंदाज कुछ अलग नजर आ रहा था. ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि नेताजी चुनाव के बाद फिल्मी मोड में आ गए हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव खत्म होने के बाद नेता अपने-अपने तरीके से खाली समय बिता रहे हैं. कोई परिवार वालों के साथ समय बिता रहा है. तो कोई परिवार के साथ बाहर जा रहा है. तो कोई मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहा है. कुछ ऐसे नेता भी हैं, जो फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. उसी में से एक है, अमरजीत भगत. भगत के अलावा एक और मंत्री हैं, जो इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं. वो है नगरी निकाय मंत्री शिवकुमार डहरिया. इस फिल्म में मंत्री शिव डहरिया भी पंडित शिव कुमार का रोल किया है.