जादू-टोना की शंका में जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र के वरदली में चाचा-भतीजा और बहनोई ने मिलकर एक बुजुर्ग ग्रामीण की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे. जांच में शव गदामली निवासी कुड़ियम मंगलू का होना पाया गया. मौके पर पंचनामा के बाद शव को PM के लिए भोपालपटनम अस्पताल भेजा गया. PM रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का पाए जाने पर थाना भोपालटनम में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
पुलिस ने हर एंगल से घटना की जांच की. विवेचना के दौरान पुलिस ने घटना के संदेही चिड़ेम हुंगा से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मृतक के जादू टोना करने से पत्नि व भतीजा की मृत्यु हुई. इसके साथ ही कई अन्य परेशानी हो रही थी. इसी शंका के आधार पर आरोपी चिड़ेम हुंगा ने अपने चाचा चिड़ेम रामा व बहनोई मेट्टा दिनेश के साथ मिलकर बांस डंडा, हाथ मुक्का व नुकीले लकड़ी से चोट पहुंचाकर कुड़ियम मंगलू की हत्या करना स्वीकार किया. घटना में सम्मिलित चिड़ेम रामा ऊर्फ रामैया चिड़ेम, मेट्टा दिनेश पिता कोरके मेट्टा भोपालपटनम के विरूद्ध थाना भोपालपटनम में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक अभिरक्षा में बीजापुर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.