स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में होने वाली संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया तीन दिसंबर के बाद शुरू होगी. जिले के 27 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 71 पदों पर संविदा शिक्षकों की भर्ती होनी है. शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए जा चुके हैं. 71 पदों के लिए 5 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. भर्ती के लिए 4 अक्टूबर तक आवेदन मंगवाए गए थे. आचार संहिता के कारण भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया था. जिले में खुल रहे पांच नए स्कूल सहित 22 पुराने स्कूलों में संविदा शिक्षकों की भर्ती होना है.
अधिकारियों ने बताया कि 3 दिसंबर को मतगणना है. इसके बाद प्रदेश में लगी आचार संहिता हट जाएगी. संविदा भर्ती के लिए आवेदन पहले से ही मंगवाए जा चुके हैं. आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा. पात्र-अपात्र की सूची जारी कर अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति मंगवाई जाएगी. अभ्यर्थी दावा-आपत्ति मेल के जरिए कर सकेंगे. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन के बाद चयन सूची जारी की जाएगी.
जानकारों ने बताया कि आत्मानंद स्कूलों में पिछले वर्ष जब भर्ती निकली थी तब लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन हुआ था. इस वर्ष मई में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में भर्ती निकली थी तब चयन के लिए इंटरव्यू और शैक्षणिक रिकॉर्ड को आधार बनाया गया था. लेकिन अभी निकली वैकेंसी में विभिन्न पदों पर चयन के लिए सिर्फ शैक्षणिक रिकॉर्ड को आधार बनाया गया है. विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए B.Ed, DLED व पात्रतानुसार TET अनिवार्य है.
आत्मानंद इंग्लिश स्कूलों में व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक समेत अन्य के लिए वैकेंसी निकली है. इसमें व्याख्याता भौतिकी, गणित व वाणिज्य के 11 पद हैं. प्रधान पाठक के 2 पद हैं. शिक्षक में अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान के कुल 24 पोस्ट हैं. व्यायाम शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला और सहायक ग्रेड-3 के 1-1 पद यानी कुल 3 पोस्ट हैं. जबकि सहायक शिक्षक के सबसे ज्यादा 31 पद भरे जाएंगे.
आत्मानंद इंग्लिश स्कूलों में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती होगी. इसके लिए अलग-अलग फार्मूला तय किया गया है. व्याख्याता पद पर भर्ती के लिए PG के 50 प्रतिशत, UG के 30 और 12वी में मिले नंबरों का 20 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. इसी तरह प्रधान पाठक, शिक्षक और व्यायाम शिक्षक में UG 50 प्रतिशत, बारहवीं 30 और दसवीं के मिले नंबरों का 20 फीसदी वेटेज रहेगा. सहायक शिक्षक, विज्ञान प्रयोगशाला और सहायक ग्रेड-3 के चयन में 12वी 60 और दसवीं के 10 फीसदी नंबर का वेटेज दिया जाएगा.
व्याख्याता और प्रधान पाठकी मिडिल स्कूल की सैलरी प्रतिमाह 38100 रुपए है. प्रधान पाठक प्राइमरी 35400, शिक्षक 35400, सहायक शिक्षक 25300, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला 25300 और सहायक ग्रेड-3 की प्रतिमाह सैलरी 19500 रुपए है.