बलरामपुर जिले में स्वयं को आर्मी का जवान बताकर और नाम बदलकर राजपुर में किराए का मकान में रह रहे युवक ने मकान मालिक से 3 लाख रुपये की ठगी कर ली. युवक ने अपना नाम शेखर कुमार दुबे बताया था. जब मकान मालिक को पता चला कि युवक का वास्तविक नाम मुस्ताख अंसारी है तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 3 निवासी एक मकान मालिक ने राजपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई. सितंबर 2023 में एक युवक ने स्वयं को आर्मी का जवान बताकर किराए पर कमरा लिया था. उसने अपना नाम शेखर कुमार दुबे बताया. युवक ने शंकरगढ़ में काम करना बता मकान मालिक के परिवार से घुल-मिल गया. मकान मालिक भी उसे घर के सदस्य की तरह रखने लगे.
नाम बदलकर रह रहे युवक ने मकान मालिक को मां की तबीयत ज्यादा खराब होना बताकर उधार में रुपये मांगे और उनसे करीब 3 लाख रुपये ले लिए. मकान मालिक ने सहायता के नाम पर उसे पैसा भी तत्काल दे दिया. बाद में मकान मालिक को जब यह पता चला कि युवक का वास्तवित नाम मुस्ताख अंसारी है और वह झारखंड के मझिआंव,गढ़वा का रहने वाला है तो उन्होंने राजपुर थाने पहुंच इसकी सूचना पुलिस को दी.
मामले में राजपुर पुलिस ने धारा 419, 420 का अपराध दर्ज कर मुस्ताक अंसारी (39) को हिरासत में लिया. नाम बदलकर रहने एवं तीन लाख की ठगी की सूचना पर बलरामपुर SP डॉ. लाल उमेद सिंह राजपुर थाने पहुंचे एवं उन्होंने आरोपी से पूछताछ की. SP ने बताया कि आरोपी युवक का और कोई मोटिव्ह सामने नहीं आया है. आरोपी युवक ने मकान मालिक को झांसे में लेकर ठगी की है.
मां के इलाज के नाम पर पैसे लेने के बाद युवक ने पल्सर बाइक खरीदी और 2 नए मंहगे मोबाइल फोन भी खरीदा. पुलिस ने पल्सर वाहन एवं मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. जब्त बाइक व मोबाइल की कीमत 2 लाख रुपये बताई गई है. कार्रवाई में एसआई प्रमोद पांडेय की टीम सक्रिय रही.