छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले बहुमत के बाद कांग्रेस नेताओं ने हार का आकलन शुरू कर दिया है. आंकड़े बताते हैं कि कांग्रेस की सरकार और उनके विधायकों से न केवल जनता, बल्कि अफसर और कर्मचारी भी नाराज थे. इस बात का खुलासा निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से हुआ है.
आंकड़ों का आकलन करने पर पता चलता है कि चुनाव में 103753 डाक मतपत्र निर्वाचन आयोग को प्राप्त हुए थे. इनमें से 43023 में BJP के लिए मुहर लगी थी. वहीं 40768 डाक मत-पत्र कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में थे. प्रदेश में BJP को 54, कांग्रेस को 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को एक विधानसभा सीट पर जीत मिली है.
इसके अलावा शेष डाकमत पत्र अन्य पार्टियों और निर्दलीय को भी प्राप्त हुए है. इस विधानसभा चुनाव में अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग और अनिवार्य सेवा ड्यूटी में लगे मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिए वोट किया था. डाकमत पत्र डालने वाले मतदाताओं ने BJP के पक्ष में ज्यादा वोट दिया है.
डाकमत में कांग्रेस को वोट भाजपा की अपेक्षा करीबन 22 प्रतिशत कम मिले हैं. लेकिन प्रत्याशीवार इस आंकड़े को देखे तो सबसे ज्यादा डाक मत पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव को मिला है. पूर्व डिप्टी CM को 1041 डाक मत मिले है. वहीं पूर्व CM भूपेश बघेल को 591, विजय बघेल 411, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 639 , संपत अग्रवाल को 803, विजय शर्मा को 868 डाक मत मिले है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मंगलवार 5 दिसंबर को राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात करके उन्हे छत्तीसगढ़ राज्य की छठवीं विधानसभा के गठन के निर्वाचित सदस्यों की अधिसूचना के साथ निर्वाचित अभ्यर्थियों की सूची सौंपी. इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव S.B जोशी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश महादेव क्षीरसागर, भारत निर्वाचन आयोग के अवर सचिव रितेश सिंह, सेक्शन अधिकारीदेवेश सिंह एवं जूनियर असिस्टेंट अनीश उपस्थित थे.
अभनपुर, अहिवारा, अंतागढ़, बैकुंठपुर, बलौदा बाजार, बसना, बेलतरा, भाठापारा, भठगांव, भिलाई नगर, वैशाली नगर, तखतपुर, सीतापुर, राजनांदगांव, राजिम, रायपुर दक्षिण, रायपुर उत्तर, रायगढ़, प्रेम नगर, प्रतापुर, पंडरिया, नवागढ़, बीजापुर, मुंगेली, मोहला मानपुर, बिलासपुर, धमतरी, धरसींवा, मनेंद्रगढ़, महासमुंद, दुर्ग सिटी, दुर्ग ग्रामीण, गुंडरदेही, लुंड्रा, लोरमी, कुरुद, जगदलपुर, जांजगीर-चापा, कोरबा, कोंडागांव, केशकाल और कवर्धा में बीजेपी को ज्यादा डाकमत मिला है.
विधानसभा चुनाव 2023 में पहले चरण के चुनाव में 5300 मतदान केंद्र बने थे. इन मतदान केंद्रों में 25 हजार 420 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी. इनमें से 21 हजार 216 अधिकारी-कर्मचारियों नियुक्त किए गए थे. इसी तरह से दूसरे चरण के मतदान के दौरान 18 हजार 833 मतदान केंद्र बने थे. इस चरण में ड्यूटी करने के लिए 90 हजार 272 अधिकारी-कर्मचारी चयनित किए गए थे. इनमें से 75 हजार 332 की ड्यूटी लगी थी. 14 हजार अधिकारी-कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया था. इसके अलावा 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांगों से डाकमत आयोग ने करवाया था. इनमें से 30 नवंबर तक 103566 डाक मतपत्र आयोग को मिले थे. इनमें से 43023 डाकमत BJP प्रत्याशियों के पक्ष में मोहर लगाई है.