DD नगर इलाके में दोपहिया सवार दंपती से लूट की वारदात करने वालों तक पुलिस अब नहीं पहुंच सकी है. आरोपितों ने दंपति की बाइक को धक्का देकर गिराया इसके बाद बैग लूटकर फरार हो गए.
बैग में 4 लाख के गहने, मोबाइल व नकदी थे. DD नगर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है. आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार सालासर ग्रीन निवासी जोगिंदर सिंह खटकर शुक्रवार की शाम को अपनी पत्नी जगजीत कौर के साथ डाक्टर के पास गोल चौक जा रहे थे, इसी दौरान आरोपितों ने लूट के वारदात को अंजाम दिया.
बता दें कि दोनों दोपहिया में सवार थे. शाम करीब 5.30 बजे जैसे ही दोनों डिडवानिया रिजेंसी से पहले हाईवे पर पहुंचे थे, उसी समय बाइक सवार 2 युवक पीछे से पहुंचे. 1 युवक जगजीत का बैग छीनने की कोशिश करने लगा. जगजीत ने विरोध किया, तो लुटेरों ने छीनाझपटी करते हुए महिला को धक्का देते हुए उनकी दोपहिया को ही गिरा दिया. उनका बैग लूटकर बदमाश भाग निकले. बैग में सोने की चार चूड़ियां, सोने का चेन, अंगूठी, मोबाइल और नकदी सहित कुल चार लाख रुपये थे. गिरने से महिला को भी काफी चोटें आई हैं.