बिरनपुर हिंसा में अपने बेटे को खोने वाले साजा विधायक ईश्वर साहू समेत प्रदेश के सभी विधायकों को X सिक्योरिटी दी गई है. दरअसल CM के नाम की घोषणा होने के बाद ईश्वर साहू को Z सिक्योरिटी मिलने की चर्चा हो रही थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो को लेकर मीडिया टीम ने VIP सिक्योरिटी में पदस्थ AIG ML कोटवानी से चर्चा की. AIG कोटवानी ने बताया, कि प्रदेश में केवल एक राजनेता को Z सिक्योरिटी है, लेकिन वो MLA ईश्वर साहू नहीं है.
पुलिस महकमें के अधिकारियों ने बताया, कि प्रदेश में Z सिक्योरिटी केवल पूर्व CM भूपेश बघेल को अलॉट है. इसके अलावा Z + सिक्योरिटी पूर्व CM डॉ. रमन सिंह को दी गई है.
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बस्तर संभाग के 24 BGP नेताओं को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने X श्रेणी की सुरक्षा दी. जिन नेताओं को सुरक्षा दी गई है उनमें सबसे ज्यादा दंतेवाड़ा जिले के हैं इसके अलावा बस्तर, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव और कांकेर जिले के नेताओं को भी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा दी.
बस्तर जिले में पूर्व प्रदेश महामंत्री किरण देव और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर पांडे, दंतेवाड़ा जिले में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष सुराना, जिला पंचायत सदस्य रामू नेताम, पूर्व जिल पंचायत अध्यक्ष कमला नाग, बारसूर मंडल अध्यक्ष जसवीर नेगी, जिला महामंत्री संतोष गुप्ता, बचेली मंडल महामंत्री कामो कुंजाम, जिला उपाध्यक्ष सत्यजीत सिंह चौहान, जिला कार्यसमिति सदस्य कुलदीप ठाकुर, कुआकोंटा मंडल अध्यक्ष सोमडू कोर्राम, जिला महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह.
बीजापुर जिला में जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, जिला उपाध्यक्ष कमलेश मंडावी, जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग, जिला मंत्री जगार लक्ष्मैया, जिला कोषाध्यक्ष संजय लुक्कड़. सुकमा जिले में जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे, भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजय सोढ़ी. कोंडागांव जिले में पार्षद जसकेतु उसेंडी. कांकेर जिले में पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा, नारायणपुर जिला प्रभारी भरत मटियारा को सुरक्षा मिली है.
खुफिया ब्यूरो की ओर से सुरक्षा संबंधी खतरों को देखते हुए देश के VVIP और अन्य क्षेत्रों के लोगों को यह सुरक्षा दी जाती है. सुरक्षा व्यवस्था को भी कई श्रेणियों में बांटा गया है. जैसे X, Y, Y +, Z, Z + और SPG सुरक्षा.