कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह और डॉ विनय जायसवाल को कांग्रेस ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. दोनों नेताओं ने पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की थी. पार्टी से निकाले जाने के बाद दोनों नेता देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने के लिए CM हाउस पहुंचे और मुलाकात की.
कांग्रेस की ओर से दोनों नेताओं को नोटिस जारी किया गया था. उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर कार्रवाई की गई है. वहीं बृहस्पत सिंह गुरुवार को विनय जायसवाल के घर में बैठक कर रहे थे. इसमें बस्तर और अन्य विधानसभा के पूर्व विधायक इकट्ठा हुए थे.
हार के लिए जिम्मेदार लोगों की सूची और कारण बनाकर दिल्ली में सौंपने की तैयारी की जा रही थी. बैठक में शामिल होने आए विधायकों का कहना है कि किस सर्वे के आधार पर हमारा टिकट काटा गया यह बताया जाए. हम भी उस एजेंसी को खोज रहे हैं. और टिकट काटने के बाद भी परिणाम क्या रहे ये भी देखा जाए.
बृहस्पति सिंह, शिशुपाल सोरी, पद्मा मनहर, मोतीलाल देवांगन, चंद्रदेव राय, ममता चंद्राकर, चुन्नीलाल साहू, भुवनेश्वर बघेल समेत कई पूर्व विधायक मौजूद रहे.