छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 18 लाख गरीबों को आवास देने का फैसला लिया गया है. वहीं 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया जाएगा. साय कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.
नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में CM साय ने बताया कि, पहली बैठक में सिर्फ आवास वाले मामले में चर्चा हुई है. सरकार ने आवास देने का फैसला किया है, जल्दी इस प्रकार योजना बनाकर इसे शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, PM मोदी ने इसे लेकर लोगों से वादा किया था.
CM साय ने कहा कि, आने वाले समय पर आवास आवंटन पर कार्यवाही होगी. प्रदेश के लोगों को उनका अधिकार मिलेगा. साय ने कहा कि, पिछली सरकार ने पूरे प्रदेश को आर्थिक रूप से खोखला कर दिया है, लेकिन इतना बड़ा जनादेश लोगों ने दिया है. जो वादा मोदी जी और भाजपा ने किया है, उसे शतप्रतिशत पूरा करेंगे.
साय ने बताया कि, राज्य में 18 लाख 12 हजार 743 जरूरतमंद परिवारों को आवास की स्वीकृति देने के साथ ही आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची के पात्र शेष परिवारों (6,99,439) और आवास प्लस सूची के पात्र परिवारों (8,19,999) के लिए स्वीकृति की जाएगी. योजना के तहत निर्माणाधीन 2,46,215 आवासों को भी जल्द पूरा कराया जाएगा.
साय ने कहा कि, कांग्रेस ने राम के नाम पर पाखंड किया. इन लोगों ने वोट के नाम पर नौटंकी की. हम तो राम को अपना आराध्य मानते हैं. जनता ने कांग्रेस का पाखंड समझ लिया इसलिए 35 पर आ गए. नगरनार स्टील प्लांट में स्क्रैप की चोरी को लेकर कहा कि, जो भी आवश्यक कदम होगा, उसे उठाया जाएगा.
कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद होंगी, इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि आगे बैठक लेकर इनकी समीक्षा की जाएगी. उस हिसाब से जरूरी फैसले लिए जाएंगे , जिन्हें बंद करना होगा बंद करेंगे. जो जरूरी होगी उन पर विचार किया जाएगा.
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का राज्य गीत अरपा पैरी के धार नहीं गाया गया, कांग्रेस इसे लेकर मुद्दा बना रही है. यह सवाल पूछे जाने पर साय ने कहा कि कार्यक्रम राजभवन की ओर से तय था। वहीं से प्रोटोकॉल तय किए गए थे तो उनका हमने पालन किया. राज्य गीत के प्रति हमारा पूरा सम्मान है.
बीते 2 दिनों में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया, जिनमें BSF का एक जवान भी शहीद हुआ है. नक्सलवाद से जुड़े सवाल पर विष्णु देव ने कहा कि पिछले 15 साल के कार्यकाल में भाजपा की सरकार के दौरान नक्सलवाद पर मजबूती से लड़ाई लड़ी गई. आने वाले दिनों में भी सरकार नक्सलवाद से लड़ाई लड़ेगी.
साय ने कहा कि, उन्होंने कहा कि, शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट बैठक के साथ मंत्रालय में पहला दिन था. पूजा-अर्चना कर हम तीनों (डिप्टी CM अरुण साव और विजय शर्मा) अपने-अपने कक्ष में बैठे और सभी विभागों के सेक्रेटरी से परिचय हुआ.
इन मुद्दों सरकार आगे ले सकती है फैसला
- कृषक उन्नत योजना
- 21 क्विंटल धान 3100 रुपए में खरीदी
- किसानों को एकमुश्त राशि का भुगतान
- 2 सालों के अंदर हर घर नल कनेक्शन
- महतारी वंदन योजना
- PSC परीक्षा UPSC की तरह पारदर्शी बनाने पर सहमति
साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर हमारी सरकार जन हितकारी और ऐतिहासिक निर्णय लेगी. 1 दिन पहले भी CM ने कहा था कि चुनाव के दौरान PM मोदी की गारंटी और मेनिफेस्टो जारी किया गया था. अब इस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, साथ ही इसे किस तरह से लागू करेंगे, उस पर बात होगी.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर जिले में हुए IED ब्लास्ट में सक्ती जिले के हसौद निवासी जवान कमलेश साहू की शहादत को नमन किया. मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कमलेश साहू ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति पाई है. दुख की घड़ी में पूरा छत्तीसगढ़ परिजन के साथ है.
इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दोनों डिप्टी CM बुधवार को मंत्रालय पहुंचे. वहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर अपने काम की शुरुआत की. तीनों नेताओं ने PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और JP नड्डा आने पर आभार जताया. वहीं साय ने कहा कि, हजारों की संख्या में जनता आई और BJP पर बड़ा विश्वास कर जीत दिलाई है.
प्रदेश में अब साय कैबिनेट के मंत्रियों के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. BJP और राजभवन के सूत्रों के अनुसार, साय कैबिनेट के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 16 दिसंबर को हो सकता है. इसी दिन शाम 4 बजे से खर मास लग रहा है. खरमास में शुभ काम नहीं होते हैं, ऐसे में पार्टी कार्यक्रम पहले ही करना चाहती है.
चर्चा थी कि पार्टी ने मंत्रियों के नाम तय कर लिए है, लेकिन मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद PM मोदी बंद लिफाफा दे गए. पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस लिफाफे में नए मंत्रियों के नाम हैं. लिफाफा मिलने के बाद पार्टी ने नए सिरे से तैयारी शुरू कर दी है.