बिलासपुर जिले के बेलतरा से BJP विधायक सुशांत शुक्ला खनिज माफियाओं के खिलाफ एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने वन विभाग की रोपणी के मैदान को मुरुम की अवैध खुदाई कर तालाब बनाने वाले खनिज माफिया के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद खनिज विभाग ने अवैध खुदाई बंद करा दिया.
दरअसल, नवनिर्वाचित विधायक इन दिनों लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं वो ग्राम खैरा-बाम्हू सहित आसपास के गांव पहुंचे. तब लोगों ने उन्हें बताया गया कि खनिज माफिया ने गांव के मैदान और वन विभाग के रोपणी के मैदान को तालाब बना दिया है.
लोगों ने बताया कि खनिज विभाग की मिलीभगत से सारा खेल चल रहा है और बेतरतीब तरीके से अवैध खुदाई कर मुरुम निकाला जा रहा है.
विधायक सुशांत शुक्ला ने राजस्व और खनिज विभाग के अफसरों से बात की. उन्होंने अवैध खुदाई करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद सोमवार को राजस्व और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचे.
अधिकारियों ने रोपणी के बीच से रास्ता निकालकर अवैध खुदाई को रोकने के लिए वाहन गुजरने वाले रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे खोदवा दिए. ताकि, JCB और मुरुम परिवहन के लिए वाहनों की आवाजाही न हो सके.
विधायक सुशांत शुक्ला के सख्त रवैए के बाद बेलतरा क्षेत्र में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन करने वाले अवैध कारोबारी दहशत में आ गए हैं. विधायक शुक्ला ने अफसरों को साफ तौर पर हिदायत दी है कि उनके क्षेत्र में किसी तरह से अवैध कारोबार को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा.