दुर्ग जिले के वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन ने भिलाई नगर निगम में ट्रैक्टर और LED घोटाले का आरोप लगाया है. ठेकेदार ने अलग-अलग विभागों में 10 करोड़ से अधिक का घोटाला किया है।है. रिकेश सेन ने इस घोटाले की फाइल निकलवाएंगे और जांच कराने के साथ ही EOW में FIR भी दर्ज कराएंगे.
दरअसल, BJP विधायक रिकेश सेन ने घोटाले को लेकर फेसबुक में पोस्ट किया है. पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि “भिलाई निगम में ट्रैक्टर घोटाला करने वाले ठेकेदार ने ढाई करोड़ का LED घोटाला किया है उसने फर्जी बिल का भुगतान हुआ है. EOW में FIR होगी”.
वहीं रिकेश ने दूसरा पोस्ट जो डाला है उसमें लिखा है “ट्रैक्टर घोटाला करने वाला निगम का ठेकेदार अलग-अलग विभागों में 10 करोड़ से अधिक का घोटाला किया है. कई अधिकारी भी नपेंगे”.
विधायक रिकेश सेन की इस पोस्ट के बाद भिलाई नगर निगम में हड़कंप मचा हुआ है. वाहन शाखा से लेकर इस टेंडर में शामिल सभी अधिकारी दोबारा फाइल की जांच कर रहे हैं कि कहीं उनकी कलम तो उसमें नहीं फंस रही है. साथ ही ट्रैक्टर सप्लाई करने वाला ठेकेदार निगम के एक वरिष्ठ पार्षद का करीबी है. वो मामले की जांच न करवाने को लेकर जुगाड़ में लगा है.
भिलाई निगम प्रबंधन ने सफाई ठेका कंपनी को 200 रुपए महीने के किराये पर ट्रैक्टर ट्राली देने के लिए 15 नए ट्रैक्टर खरीदे थे. इस पर दुर्ग के एक ठेकेदार ने जनवरी 2023 में निगम को 1.5 करोड़ रुपए में 15 ट्रैक्टर ट्राली की सप्लाई की थी. तत्कालीन भाजपा पार्षद रिकेश सेन ने ट्रैक्टर में पुराने पार्ट्स लगाकर सप्लाई किए जाने का आरोप लगाकर निगम आयुक्त रोहित व्यास से शिकायत की थी.
विपक्ष में बैठी भाजपा के पार्षद ने धरना प्रदर्शन और निगम घेराव किया. बावजूद इसके मामले की जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया. अब जब रिकेश सेन पार्षद से विधायक बन गए हैं. राज्य में भाजपा की सरकार बन गई है, तो रिकेश ने फिर से इस घोटाले को उजागर करने का फैसला लिया है.