PSC-2023 के लिए आनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. राज्य सेवा के कुल 242 पदों में भर्ती होनी है. इसके लिए अभ्यर्थी 30 दिसंबर तक psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. प्रारंभिक परीक्षा यानी प्रीलिम्स 11 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 13 से 16 जून 2024 के बीच निर्धारित की गई है. इस वर्ष डिप्टी कलेक्टर के 8 पद हैं. इस बार DSC का पद नहीं है. हालांकि, पदों की संख्या बढ़ सकती है. पिछले वर्ष राज्य सेवा परीक्षा के लिए लगभग डेढ़ लाख से अधिक छात्रों ने फार्म भरा था. इस बार भी आवेदन अधिक आने की संभावना है.
इस बार राज्य सेवा के अलग-अलग 17 तरह के पद हैं. इसमें डिप्टी कलेक्टर, छ.ग. राज्य वित्त सेवा अधिकारी, खाद्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला पंजीयक, राज्य कर सहायक आयुक्त, अधीक्षक जेल जिला, सहायक संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति, सहायक पंजीयक, जिला सेनानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, नायाब तहसीलदार, राज्य कर निरीक्षक, सहायक निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी का पद शामिल है.
इसमें सबसे कम जिला पंजीयक के लिए 1 पद है. इसी तरह खाद्य अधिकारी के 3 पद हैं. सहायक निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी के 44 पोस्ट हैं. जबकि नायब तहसीलदार के इस बार 42 पद हैं. पिछली बार 210 पदों पर वैकेंसी निकली थी.