छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट जारी है. न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ दिन का पारा भी कम हो रहा है. सरगुजा संभाग में शीत लहर चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 24 घंटे में ठंडी और शुष्क हवाओं के असर से रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी.
मंगलवार को प्रदेश के 12 जिलों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से नीचे रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया. वहीं, बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 6.02 डिग्री, जशपुर में 7.8 और कोरिया में 8.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में दिन का औसत तापमान 3 से 4 डिग्री कम रहा. जिसके चलते ठिठुरन वाली ठंड दिन में भी महसूस होने लगी है.
*12 जिलों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से नीचे*
जिला न्यूनतम तापमान
नारायणपुर 10.5 डिग्री
कांकेर 9.8 डिग्री
राजनांदगांव 9.3 डिग्री
दुर्ग 10.2 डिग्री
महासमुंद 9.6 डिग्री
मुंगेली 8.8 डिग्री
बिलासपुर 10.4 डिग्री
कोरबा 9.2 डिग्री
कोरिया 8.6 डिग्री
जशपुर 7.8 डिग्री
बलरामपुर 6.2 डिग्री
सरगुजा 5.3 डिग्री
कोरबा में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोग ठंड से राहत पाने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. शाम होते ही ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर देती है और रात में काफी बढ़ जाती है. आने वाले दिनों में लोगों को ठंड से जल्द राहत मिलेगी इसकी संभावना काफी कम है.
ठंड को देखते हुए कोरबा कलेक्टर सौरभ कुमार ने निगम आयुक्त को शहर के चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. टीपी नगर, सुभाष चौक, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के अलावा मुख्य चौक चौराहा पर शाम होते ही निगम की ओर से अलाव जलाए जा रहे हैं ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके.
दुर्ग में सुबह से ही शीत लहर चल रही है. सुबह 7 बजे तक शीतलहर चलने के साथ ही कोहरा छाया रहा. दिन चढ़ने के बाद लोग धूप सेंक कर राहत पा रहे हैं.
शहर में ठंड से जनजीवन प्रभावित होने लगा है. न्यूनतम तापमान में महज 24 घंटे में ही 2.6 डिग्री की गिरावट दर्ज होने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है.
बिलासपुर में रेलवे स्टेशन और आस-पास खुले और सार्वजनिक स्थानों पर ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. लिहाजा, आम लोगों को कड़ाके की ठंड में भारी परेशानी हो रही है.
प्रदेश में ठंडी हवा चलने के कारण कड़ाके की ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, पेंड्रा और जगदलपुर में अधिकतम तापमान औसत से कम रिकॉर्ड किया गया.
शहर अधिकतम तापमान अंतर
रायपुर 25.4 डिग्री – 3 डिग्री
बिलासपुर 23.8 डिग्री – 4 डिग्री
पेंड्रा 22 डिग्री – 3 डिग्री
जगदलपुर 25.6 डिग्री – 3 डिग्री
दुर्ग 26.6 डिग्री – 2 डिग्री
मौसम वैज्ञानिक एच पी चन्द्रा ने बताया कि बुधवार को प्रदेश का मौसम ड्राई रहेगा. इन दिनों प्रदेश में उत्तर पश्चिम से ठंडी हवाएं चल रही हैं. इन हवाओं के चलने की वजह से प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिलेगा. न्यूनतम तापमान में 21 दिसंबर तक गिरावट बने रहने की संभावना है.
22 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिमी राज्यों को प्रभावित करने की संभावना है, जिसके कारण हवा में नमी की मात्रा बढ़ने साथ ही हवा की दिशा में बदलाव की भी संभावना बनी हुई है. इसके कारण न्यूनतम तापमान में 22 दिसंबर से बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है. 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश के कुछ जिलों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है