मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस धर्मांतरण करवाती रही है, लेकिन अब हम ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि, मैं स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि कांग्रेस पार्टी अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए धर्मांतरण को बढ़ावा देती रही है. CM साय ने शनिवार को दिल्ली में मीडिया एजेंसी को बयान दिया है.
CM साय ने कहा कि, पिछली सरकार में धर्मांतरण जोरों पर हुआ. शिकायतकर्ता के ऊपर ही कार्रवाई होती थी. उन्होंने कहा कि, जो धर्मांतरित हो जाता है वो भाजपा से तो फिर अलग ही हो जाता है. अब ऐसा कुछ भी नहीं होगा. ऐसा नहीं होने देंगे, धर्मांतरण पर रोक लगेगी. इससे पहले CM ने PM मोदी से भी मुलाकात की.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, जब भाजपा 15 सालों तक राज्य में सत्ता में थी, तब उसने नक्सलवाद के खिलाफ दृढ़ता से लड़ाई लड़ी थी. 2018 में सरकार बदली, तो उन्हें (माओवादियों को) प्रोत्साहन मिला. नक्सली कहते थे कि उनकी सरकार आ गई है. अब सरकार बदली है, तो वे हताश हो गए हैं और कायरतापूर्ण हरकतें कर रहे हैं.
सीएम ने कहा कि, हमने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं, जिसके बाद से कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चाहते हैं कि इस खतरे को खत्म करें. अब केंद्र और राज्य सरकारें इसके खिलाफ मजबूती से लड़ेंगी.
विष्णुदेव साय ने कहा, कि शपथ ग्रहण के बाद पहली बार हम यहां आए हैं. हमने प्रधानमंत्री मोदी, उप राष्ट्रपति, गृह मंत्री से मुलाकात की है. सबने हमे मार्गदर्शन दिया है. पिछले 5 वर्षों तक छत्तीसगढ़ में विकास का काम रुका रहा, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार बन गई है. जनता ने भाजपा को जिताया है और अब सभी रुके हुए विकास के कार्य तेजी से होंगे.
नई दिल्ली दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी उनके साथ थे. CM साय ने केंद्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ को 2485 करोड़ की राशि जारी करने और सेंट्रल पूल में 15 लाख मीट्रिक टन उसना चावल लेने के लिए आभार जताया.
प्रधानमंत्री निवास पर हुई इस मुलाकात में CM साय ने प्रधानमंत्री को कैबिनेट के फैसले और मंत्रिमंडल को लेकर भी जानकारी दी. चारों नेताओं में कुछ देर चर्चा भी हुई. इसके बाद CM साय और दोनों डिप्टी सीएम गृहमंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करने के लिए पहुंचे.
PM मोदी को CM ने बताया कि, हमने राज्य के किसानों से किया वादा पूरा किया. 1 नवंबर 2023 से ही 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपए की दर से खरीदने का फैसला लिया है. साथ ही CM ने बताया कि सुशासन दिवस पर 13 लाख से अधिक किसानों को 2 साल का बकाया धान बोनस 3716 करोड़ 38 लाख रुपए दिए जाएंगे.
विधानसभा में अनुपूरक बजट पास होने की जानकारी भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को दी. महतारी वंदन योजना, जल जीवन मिशन, कृषक जीवन ज्योति योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि योजनाओं के लिए इसमें राशि का प्रावधान किया गया है.
इससे पहले मुख्यमंत्री साय और दोनों डिप्टी सीएम ने सुबह उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. ये सरकार बनने के बाद एक औपचारिक मुलाकात रही. उप राष्ट्रपति ने इस दौरान तीनों नेताओं को बधाई दी.
मुख्यमंत्री के धर्मांतरण वाले बयान पर कांग्रेस ने अब भाजपा पर निशाना साधा है. प्रदेश संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में कहीं पर कोई धर्मांतरण नहीं हुआ. मुख्यमंत्री रहते हुए भूपेश बघेल ने चैलेंज किया था कि कहीं भी धर्मांतरण हो रहा है तो थाने में आकर शिकायत करें, कड़ी सी कड़ी कार्रवाई करेंगे.
उन्होंने कहा कि, अब भाजपा की सरकार बन चुकी है. विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बन चुके हैं तो धर्मांतरण के बारे में बयानबाजी करने के बजाय कड़ी कार्रवाई करें. वास्तव में यदि वह धर्मांतरण के प्रति गंभीर हैं तो इस प्रकार की घटनाओं में जो संलिप्त हैं उन पर कार्रवाई करने का साहस दिखाएं. सिर्फ बयानबाजी करने से नहीं चलेगा.