जनवरी के तीसरे हफ्ते में श्रीराम मंदिर अयोध्या में 20 से 22 जनवरी के बीच प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालु ट्रेन, बस और कनेक्टिंग उड़ानों की टिकटें अभी से बुक करवा रहे हैं. लोगों की लगातार डिमांड के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने मुंबई से अयोध्या जाने के लिए नई कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है.
रेलवे प्रशासन ने भी रायपुर से अयोध्या जाने के लिए जल्द ही स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा कर दी है. बस ट्रैवल्स वालों से पूरी बस बुक करने के लिए इंक्वायरी होनी शुरू हो गई है. जिन लोगों को ट्रेन और फ्लाइट में टिकट नहीं मिल रही है वे प्राइवेट टैक्सियां भी बुक कर रहे हैं. अयोध्या में आयोजित समारोह में शामिल होने रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से लोग वहां पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. अभी रायपुर से अयोध्या के लिए केवल 1 साप्ताहिक ट्रेन का संचालन होता है.
ये ट्रेन पूरी तरह से पैक हो चुकी है. इसके अलावा रायपुर से लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी के लिए जाने के लिए एक-एक साप्ताहिक ट्रेन है. इन सभी ट्रेनों में भी वेटिंग टिकट ही मिल रहा है. 20 से 25 जनवरी तक भी इन ट्रेनों में कंफर्म बर्थ नहीं है. ऐसे में लोगों को अयोध्या जाने के लिए परेशानी हो सकती है. सामाजिक संगठनों की ओर से रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है. रेलवे अफसरों का कहना है कि डिमांड ज्यादा होने की वजह से जल्द ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा. स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 जनवरी 2024 से शुरू होने की संभावना है.
दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन ही चलती है. इसमें 2 दिन वह छिवकी रेलवे स्टेशन से होकर वाराणसी निकल जाती है और केवल एक दिन गुरुवार को वह प्रयागराज स्टेशन होकर फैजाबाद (अयोध्या) के लिए जाती है. अभी इस ट्रेन में 15 से 20 जनवरी तक स्लीपर में 40 और AC थ्री टायर में 12 वेटिंग चल रही है. इसके अलावा कोई सीधी ट्रेन नहीं है.
जिन लोगों को अभी अयोध्या जाने वाली ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही है वे रायपुर से गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस, रायपुर लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस में सीट बुक करा सकते हैं. इनमें स्लीपर क्लास की सीटें खाली हैं. गरीब रथ एक्सप्रेस में 16 जनवरी को स्लीपर में 229 और 19 जनवरी की स्थिति में 125 सीट खाली है. थर्ड AC में वेटिंग नंबर मिल रहा है. गोंदिया बरौनी में भी स्लीपर में सीट उपलब्ध है. लेकिन थर्ड AC में 70 से 80 वेटिंग है. सारनाथ एक्सप्रेस में 15 से 20 जनवरी तक स्लीपर में 30 और AC 10 से 11 वेटिंग हैं.
अभी रायपुर से लखनऊ जाने के लिए केवल 1 फ्लाइट उपलब्ध है. इस फ्लाइट की टिकटें भी धीरे-धीरे बुक होती जा रही हैं. यानी 20 से 25 जनवरी तक इस फ्लाइट में टिकट मिलना मुश्किल हो जाएगा. लखनऊ से लोग अयोध्या तक पहुंच सकते हैं. इस वजह से भी टिकटों की बुकिंग बढ़ रही है. लोगों की बढ़ती डिमांड के बाद अब इंडिगो एयरलाइंस 15 जनवरी से मुंबई से अयोध्या के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट चलाएगा.
रायपुर से यह फ्लाइट सुबह 9.30 बजे उड़कर 11.30 बजे मुंबई पहुंचेगी. वहां से दोपहर 12.30 बजे दूसरी फ्लाइट अयोध्या के लिए रवाना होगी. इसके बाद यही फ्लाइट अयोध्या से दोपहर 3.15 बजे उड़ान भरकर शाम 5.40 को मुंबई पहुंच जाएगी. अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल नया एयरपोर्ट बनाया गया है. इसके बाद ही नई फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की गई.
साकेत रंजन, सीपीआरओ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने के लिए लगातार सेवा समितियों, सामाजिक संगठनों के साथ ही आम लोगों की भी डिमांड आ रही है. लोगों की मांग के अनुसार ही जल्द ही फैसला लिया जाएगा.