हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों की हड़ताल का रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में व्यापक असर देखा जा रहा है. सुबह से रायपुर के पेट्रोल पंपों में लोगों की लंबी लाइन देखी जा रही है. इसी बीच भारी वाहन चालकों की हड़ताल से बनने वाली परिस्थितियों पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे सहित प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है और स्थितियों की लगातार समीक्षा की जा रही है.
जिले के पेट्रोल पंपों में अभी पर्याप्त स्टॉक आमजनों के उपयोग के लिए उपलब्ध है. लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने और जरूरत के हिसाब से ही वाहनों में ईंधन भरवाने की अपील कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने राजधानी की जनता से की है.
ईंधन की निरंतर आपूर्ति के लिए जिला अधिकारी लगातार आयल वितरण कंपनियों से संपर्क में है और रायपुर जिले के सभी पेट्रोल पंपों में ऑयल कंपनियों द्वारा निरंतर डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति की जा रही है. वितरण कंपनियों के प्रतिनिधियों ने आगे भी जनहित और जन उपयोग के लिए ईंधन की आपूर्ति किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होने का आश्वासन प्रशासन को दिया है.
कलेक्टर ने राजधानी की जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार से न घबराए, किसी भी प्रकार के अपवाहों पर न ध्यान दें और पेट्रोल-डीजल का अतिरिक्त स्टॉक न रखें. जितनी आवश्यकता हो उतना ही लें पंपों में बेवजह भीड़ ना लगाए. अनावश्यक रूप से स्टॉक करने से पेट्रोल-डीजल की कमी हो सकती है.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में ऑयल कंपनियों से चर्चा की गई. उन्होंने आश्वस्त किया है कि सभी पेट्रोल पंपों में हड़ताल के कारण आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी. आम जनजीवन में किसी प्रकार फर्क नहीं पडे़गा. कलेक्टर डॉ. भुरे ने कहा कि प्रशासन व्यवस्था बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. जनता इसमें सहयोग करें.