राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) के सूचना प्रौद्योगिकी ब्रांच के अंतिम वर्ष के 3 छात्रों को सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट प्री-प्लेसमेंट में 55-55 लाख रुपये का ऑफर मिला है. सूचना प्रौद्योगिकी ब्रांच की साक्षी अग्रवाल ने माइक्रोसॉफ्ट एंगेज प्रोग्राम में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स से एक प्रोजेक्ट बनाया. प्रोजेक्ट के चयन के बाद कुछ साक्षात्कार राउंड हुए. फिर उन्हें 15 मई से 7 जुलाई तक माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप का ऑफर दिया गया. इंटर्नशिप पूरी होने पर 15 सितंबर इंजीनियर्स डे पर उन्हें कंपनी से FTE के तौर पर वहां नियुक्ति करने के लिए 55 लाख रुपये का PPO ऑफर मिला. हृदम पलवे को भी 55 लाख का ऑफर मिला है.
उन्होंने बताया कि शुरू से ही बहुराष्ट्रीय कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना था. उन्होंने भी माइक्रोसॉफ्ट एंगेज प्रोग्राम में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने प्रॉब्लम डिस्क्रिप्शन पर आधारित एक प्रोजेक्ट बनाया. प्रोजेक्ट का चयन होने के बाद इंटर्नशिप ऑफर हुआ. 2 महीने की इंटर्नशिप के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नियुक्ति होगी.
आदित्य श्रीवास्तव को भी सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर के तौर पर 55 लाख रुपये का PPO ऑफर मिला है. उन्होंने बताया कि उन्हें माइक्रोसॉफ्ट के समर इंटर्न के लिए चुना गया था. उन्होंने टीम के साथ 2 महीने तक एक लाइव प्रोजेक्ट पर काम किया. यहां उन्हें अत्याधुनिक तकनीकी के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्हें लाइव प्रोजेक्ट को बड़े पैमाने में हैंडल करने की सीख मिली.
इस दौरान बहुत सारे विशेषज्ञों से भी मुलाकात हुई, जिनका इस क्षेत्र में लंबे समय तक काम करने का अनुभव है. इंटर्नशिप के आधार पर उन्हें उसी समय प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिया गया. उन्होंने बताया कि पहले वर्ष से ही प्री-प्लेसमेंट की तैयारी शुरू कर दी थी. बहुत सारे प्रतियोगी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. हैकाथान में कुछ प्रोजेक्ट भी दोस्तों के साथ बनाए हैं.
कैमिकल ब्रांच की प्रशंसा गुप्ता और इलेक्ट्रीकल ब्रांच की अस्मिता शर्मा को भी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में PPO (प्री-प्लेसमेंट ऑफर) मिला है. अभी इनका पैकेज तय नहीं है. संस्थान के 5 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर पर अधिकारियों ने बधाई दी है. अधिकारियों ने कहा कि नए वर्ष की शुरुआत अच्छे से हो रही है. इस वर्ष भी बहुत सारी नई कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आएंगी.