पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के BA, BSC, BCOM समेत अन्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है. सर्वर डाउन रहने के कारण छात्र फॉर्म भरने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. वार्षिक परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू हुई थी. 20 दिन के बाद अभी तक लगभग 80 हजार छात्रों ने फॉर्म भर लिया है.
पिछले वर्ष की तुलना में अभी 40 प्रतिशत आवेदन कम आए हैं. सामान्य शुल्क के साथ आवेदन करने की कल यानी 5 जनवरी अंतिम तिथि है. सबसे ज्यादा B.A के छात्रों ने आवेदन किया है. बीए के 35 हजार, B.COM में 16 हजार और BSC में 19 हजार छात्रों ने आवेदन किए हैं. विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया से लेकर सेमेस्टर परीक्षा, वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन होते हैं. हर बार सर्वर डाउन की समस्या होती है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन अभी तक कोई स्थायी हल नहीं निकाल पाया है.
शहर के अलग-अलग च्वाइस सेंटर में जाकर पड़ताल करने से पता चला की विश्वविद्यालय का सर्वर डाउन रहने के कारण छात्रों को कई बार आना पड़ता है. कभी-कभी बहुत अच्छा सर्वर काम करता है, तो 5 मिनट में ही परीक्षा फॉर्म भर जाता है. लेकिन सर्वर डाउन रहने पर अथवा व्यस्त रहने पर कितना समय लगेगा, इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से हम लोग विश्वविद्यालय के आवेदन भर रहे हैं. हर बार सर्वर की समस्या आती है.
PG कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा के लिए अभी तक साढ़े नौ हजार आवेदन आए हैं. PG की वार्षिक परीक्षा सिर्फ स्वाध्यायी छात्र-छात्राएं देते हैं. नियमित छात्रों के लिए सेमेस्टर पद्धति लागू है. MA हिंदी, MA इतिहास, MA अंग्रेजी, MA राजनीतिशास्त्र, M.COM समेत अन्य PG कक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. MA में साढ़े आठ हजार और M.COM के एक हजार आवेदन मिले हैं.
विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में लगभग डेढ़ लाख छात्र शामिल होते हैं. PRSU से संबद्ध लगभग 150 कॉलेज हैं, जहां के छात्र वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं. इन कॉलेजों में लगभग डेढ़ लाख छात्र है. बड़ी संख्या में छात्र होने के कारण की भी सर्वर डाउन की समस्या शुरु हो जाती है. इस वर्ष वार्षिक परीक्षा में छात्रों की संख्या कम होने का अनुमान है. अभी तक सिर्फ 80 हजार छात्रों ने ही आवेदन किया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी है. इसके बाद विलंब शुल्क के साथ 13 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं. विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में शुरू होगी.
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है. BA, BA क्लासिक्स, B.COM के नियमित व भूतपूर्व छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क 1,100 रुपए, प्राइवेट (स्वाध्यायी) 1,610 और पूरक की परीक्षा फीस 820 रुपए है. BSC, BSC होमसाइंस नियमित और भूतपूर्व 1130, स्वाध्यायी 1610 और पूरक 1075 रुपए. BCA नियमित व भूतपूर्व 1810 और पूरक 1075 रुपए. MA, M.COM, M.SC गणित की परीक्षा फीस स्वाध्यायी व भूतपूर्व छात्रों के लिए 1610 रुपए है. सभी सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 1190 रुपए है. जबकि BPE नियमित व भूतपूर्व छात्रों की परीक्षा फीस 2095 और पूरक की 1120 रुपए है.