गैस सिलेंडर लेने रजिस्ट्रेशन कराने के चक्कर में एक वृद्ध ऑनलाइन 4 लाख 99 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. गोड़पारा निवासी अशोक पिता स्व गुरू दयाल गुलहरे (74) का गुरुद्धारा के पास मकान है. 20 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे उन्होंने अपने घर में गैस सिलेंडर लाने के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल से ऑफिस में कॉल किया, तो किसी ने अटैंड नहीं किया फिर गूगल से गैस कंपनी के हेड ऑफिस का नंबर लेकर कॉल किया.
कॉल रिसीव करने वाले ने दो मिनट रुकने के लिए कहा, पर रिटर्न कॉल नहीं आया. मंगलवार की सुबह 10.15 बजे उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया. उसने अशोक गुलहरे की उम्र पूछी और गैस सिलेंडर रजिस्ट्रेशन करने में सहयोग करने का वादा किया और 10 रुपए ऑनलाइन भेजने के लिए कहा.
अशोक गुलहरे ने कहा कि वे पैसे भेजने में असमर्थ हैं, तो कॉल करने वाले ने ATM व पासबुक की फोटो मांगी. उन्होंने ये दोनों चीज वाट्सअप से भेज दिए. इसके बाद कॉल करने वाले ने मोबाइल में एक एप डाउनलोड कराया. एप डाउनलोड करने के कुछ देर बाद अशोक गुलहरे के बैंक एकाउंट से 4 लाख 99 हजार 999 रुपए गायब हो गए.
ठगी की जानकारी हुई, तो उन्होंने पास के SBI ब्रांच में जाकर एकाउंट व ATM कार्ड बंद करवाया और अपने मोबाइल से एप डिलीट किया. बाद में साइबर थाने जाकर सूचना दी. 2 जनवरी को उन्होंने थाने आकर FIR दर्ज कराई. उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.