छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में गुरुवार सुबह CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) के एक जवान ने खुद को गोली मार ली. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. जवान को रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है. मामला मर्दापाल थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, जवान का नाम वीरेंद्र चिंडा (56) है, जो नक्सल प्रभावित इलाके कुदुर के पुलिस कैंप में पोस्टेड है. गुरुवार सुबह करीब 7 बजे वीरेंद्र चिंडा ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली पेट में लगी, जो कमर से होते हुए बाहर निकल गई.
फायरिंग की आवाज सुनकर कैंप के अन्य जवान मौके पर पहुंचे और घायल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. DSP सतीश भार्गव ने कहा कि जवान ने सुसाइड का प्रयास क्यों किया, यह अभी स्पष्ट नहीं है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जवान CAF के F वाहिनी की 5वीं बटालियन का जवान है.
जवान का बहुत अधिक खून बह गया है, जिसके बाद DSP सतीश भार्गव नक्सल ऑपरेशन ने जवान को अपना खून दिया. जवान वीरेंद्र चिंडा एक साल से कुदुर पुलिस कैंप में तैनात है. इससे पहले वह दादरगढ़ पुलिस थाने में तैनात था. इनका परिवार जगदलपुर में रहता है.