रायपुर के कलेक्टर ऑफिस में हर सोमवार को जनचौपाल लगाई जाएगी. इस चौपाल में कलेक्टर जिले वासियों की समस्या को सुनेंगे. सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होने वाली इस चौपाल में कलेक्टर के साथ बाकी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
रायपुर के नए कलेक्टर गौरव कुमार सिंह जॉइनिंग के बाद से ही काम में जुट गए हैं. शनिवार उन्होंने राजस्व अमले की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने राजस्व प्रकरणों के जल्द निराकरण करने और जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र को जल्द बनाने के निर्देश दिए हैं.
जन चौपाल से पहले कलेक्टर अलग अलग विभागों के अधिकारियों के साथ समय सीमा (TL ) की बैठक लेंगे. सुबह 10 बजे से 11 बजे यह बैठक चलेगी. मीटिंग के बाद जनता की समस्याओं के निराकरण करने चौपाल लगाई जाएगी. इसमें नागरिक आवेदन के साथ कलेक्टर से मिलकर सीधे अपनी समस्याएं बता सकेंगे.
इससे पहले 4 जनवरी को चार्ज लेते ही कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने मोती बाग के पास बन रहे स्टडी रूम का निरीक्षण किया था. साथ ही गुरुवार को कलेक्ट्रेट के पास संचालित हो रहे बी.पी.ओ सेंटर पहुंचकर वहां काम करने वाले लोगों से बातचीत की थी.
शनिवार को कलेक्टर डॉ सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार से चर्चा कर उनसे राजस्व प्रकरणों सहित अन्य विषयों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वाले अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण करें.
सभी SDM अपने अधीनस्थ एवं मैदानी राजस्व अमलों से समय पर प्रतिवेदन प्राप्त करें. निरंतर दौरा करें और नामांतरण के पंचायत में लंबित प्रकरणों का भी समाधान करें. डॉ सिंह ने कहा कि RBC 6-4 के तहत आर्थिक सहायता दिलाना सीधा आम जनता से जुड़ा विषय है. इस पर संवेदनशीलता से कार्य करें और हितग्राहियों को नियम के तहत जल्द मुआवजा प्रदान करें.
कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने मीटिंग में कहा कि पटवारी अपने कार्यालय में बैठने का दिन सुनिश्चित करें. सभी तहसीलदार राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करें और यह भी ध्यान दें कि कोई भी प्रकरण अपंजीकृत ना हो. सभी राजस्व न्यायालय तय समय पर कार्रवाई करें. सकारात्मक भाव से काम करें और अनुशासन बनाएं रखें. बी- 1 पढ़कर सुनाएं और फौती दर्ज करने अभियान चलाएं.
कलेक्टर डॉ सिंह ने कहा कि प्रत्येक राजस्व अधिकारी का अपने क्षेत्र में जनता के साथ प्रत्यक्ष संपर्क होता है. उनके साथ संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करें. ऐसे कार्याें में त्वरित पहल करें. धान खरीदी केन्द्रों में व्यवस्था बनाएं रखें और धान बेचने वाले किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो. इस बैठक में अपर कलेक्टर बी.बी पंचभाई, बी.सी साहू सभी SDM सहित राजस्व विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.